ETV Bharat / state

सहारनपुर: ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार - सहारनपुर में ठगी करने वालेा गिरोह

यूपी के सहारनपुर में पुलिस ने एक गिरोह के चार ठगों को गिरफ्तार किया है. शातिर युवक तंत्र-मंत्र की फर्जी विद्या से घर से सोना निकालने के नाम पर ठगी करते थे.

etv bharat
चार शातिर ठग गिरफ्तार.
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 8:49 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: जिले में पुलिस ने एक ठगी करने वाले शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने सोमवार को घर से सोना निकालने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के चार शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है. घर में सोना होने की बात कहकर लोगों से ठगी करते थे. यह गिरोह पिछले काफी समय से सक्रिय था. ठगों के पास से पुलिस ने नकदी और अन्य सामग्री भी बरामद की है.

गिरोह के चार शातिर सदस्यों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. यह सभी संभल और मेरठ के रहने वाले हैं. लोगों को घर में सोना होने की बात कहकर उनसे पहले पैसे ठग लेते थे और बाद में मौका देखकर रफूचक्कर हो जाते थे. इस तरह की कई वारदातों को यह गिरोह पिछले काफी समय से अंजाम दे रहा था. कोतवाली देहात पुलिस ने इन चार ठगों को गिरफ्तार कर लिया है.

आपको बता दें कि कोतवाली देहात क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें कुछ लोग किसी व्यक्ति के घर में सोना निकालने का दावा कर पैसे ऐंठते पकड़े गए. पकडे़ गए अभियुक्त बहुत ही शातिर किस्म के ठग हैं, जो जगह-जगह घूमकर लोगों से बात करके पहले तो उनसे सहानुभूति लेते थे और मौका देकर ठगी करते थे. गिरोह के सदस्य अपनी ठगी विद्या के सहारे सोने का लालच देकर पैसों की लूट का खेल, फिर उनको उनके घर में ही कहीं सोना गड़े होने की बात कहने के बदले में पैसों की मांग करते थे.

कोतवाली देहात इलाके के गांव नाजिरपुरा में कुछ लोग एक व्यक्ति के घर पहुंचे, जहां उन्होंने पहले तो अपने आपको उनका परिचित होना बताया. फिर उन्होंने उनसे कहा कि उनके घर में सोना गड़ा हुआ है, जिसके लिए कुछ पूजा पाठ करनी होगी. घर में नौ गड्ढे खोदे जाएंगे, जिनसे सोना निकाला जायेगा. उसके बाद उन्होंने कहा कि नौगजा पीर पर काला कपड़ा, सरसों का तेल, नारियल और 521 रुपये चढ़ाने होंगे. गड्ढों में दबाने के लिए खाली मटके मंगाए गए और घर के लोगों को एक नक्शा भी दिखाया गया, जिसमें उनके घर में खजाना का होना दर्शाया गया. रात में चारों ठग फूल सिंह के घर पहुंचे, जहां उन्होंने तंत्र-मन्त्र की क्रिया शुरू कर दी और इस प्रक्रिया के लिए फूल सिंह से 50 हजार रुपये की मांग की गई.

तांत्रिकों ने एक गड्ढे से कुछ चॉकलेटनुमा सामान और कुछ धातु निकालकर दिया. इन धातुओं को देखकर फूलसिंह को तांत्रिकों पर शक हुआ, जिसके बाद चारों तांत्रिकों को पकड़कर पुलिस को सूचना दी गीई. मौके पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस ने चारों ठगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर थाने ले आई.

पुलिस ने मौके से 5100 रुपये नकदी, मटका, धातु का सामान सहित तांत्रिक क्रिया का सामान भी बरामद कर लिया है. तांत्रिकों ने ठगी करने के लिए चॉकलेट के ऊपर चमकीली पिली पन्नी चढ़ा रखी थी, जिसे वह सोना बता रहे थे और धातु को वह चांदी बता रहे थे. पकडे गए तांत्रिकों में दो मेरठ और दो संभल जिले के रहने वाले हैं.

एसपी सिटी ने बताया
इस संबंध में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि कोरोना काल में लोग कई तरीकों से ठगी का काम कर रहे हैं. इसलिए लोगों से अपील है कि घर से सोना-चांदी निकालने, आभूषण चमकाने या अन्य नामों से ठगी करने वालों से हर समय सावधान रहें. इनके झांसे में न आएं.

सहारनपुर: जिले में पुलिस ने एक ठगी करने वाले शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने सोमवार को घर से सोना निकालने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के चार शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है. घर में सोना होने की बात कहकर लोगों से ठगी करते थे. यह गिरोह पिछले काफी समय से सक्रिय था. ठगों के पास से पुलिस ने नकदी और अन्य सामग्री भी बरामद की है.

गिरोह के चार शातिर सदस्यों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. यह सभी संभल और मेरठ के रहने वाले हैं. लोगों को घर में सोना होने की बात कहकर उनसे पहले पैसे ठग लेते थे और बाद में मौका देखकर रफूचक्कर हो जाते थे. इस तरह की कई वारदातों को यह गिरोह पिछले काफी समय से अंजाम दे रहा था. कोतवाली देहात पुलिस ने इन चार ठगों को गिरफ्तार कर लिया है.

आपको बता दें कि कोतवाली देहात क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें कुछ लोग किसी व्यक्ति के घर में सोना निकालने का दावा कर पैसे ऐंठते पकड़े गए. पकडे़ गए अभियुक्त बहुत ही शातिर किस्म के ठग हैं, जो जगह-जगह घूमकर लोगों से बात करके पहले तो उनसे सहानुभूति लेते थे और मौका देकर ठगी करते थे. गिरोह के सदस्य अपनी ठगी विद्या के सहारे सोने का लालच देकर पैसों की लूट का खेल, फिर उनको उनके घर में ही कहीं सोना गड़े होने की बात कहने के बदले में पैसों की मांग करते थे.

कोतवाली देहात इलाके के गांव नाजिरपुरा में कुछ लोग एक व्यक्ति के घर पहुंचे, जहां उन्होंने पहले तो अपने आपको उनका परिचित होना बताया. फिर उन्होंने उनसे कहा कि उनके घर में सोना गड़ा हुआ है, जिसके लिए कुछ पूजा पाठ करनी होगी. घर में नौ गड्ढे खोदे जाएंगे, जिनसे सोना निकाला जायेगा. उसके बाद उन्होंने कहा कि नौगजा पीर पर काला कपड़ा, सरसों का तेल, नारियल और 521 रुपये चढ़ाने होंगे. गड्ढों में दबाने के लिए खाली मटके मंगाए गए और घर के लोगों को एक नक्शा भी दिखाया गया, जिसमें उनके घर में खजाना का होना दर्शाया गया. रात में चारों ठग फूल सिंह के घर पहुंचे, जहां उन्होंने तंत्र-मन्त्र की क्रिया शुरू कर दी और इस प्रक्रिया के लिए फूल सिंह से 50 हजार रुपये की मांग की गई.

तांत्रिकों ने एक गड्ढे से कुछ चॉकलेटनुमा सामान और कुछ धातु निकालकर दिया. इन धातुओं को देखकर फूलसिंह को तांत्रिकों पर शक हुआ, जिसके बाद चारों तांत्रिकों को पकड़कर पुलिस को सूचना दी गीई. मौके पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस ने चारों ठगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर थाने ले आई.

पुलिस ने मौके से 5100 रुपये नकदी, मटका, धातु का सामान सहित तांत्रिक क्रिया का सामान भी बरामद कर लिया है. तांत्रिकों ने ठगी करने के लिए चॉकलेट के ऊपर चमकीली पिली पन्नी चढ़ा रखी थी, जिसे वह सोना बता रहे थे और धातु को वह चांदी बता रहे थे. पकडे गए तांत्रिकों में दो मेरठ और दो संभल जिले के रहने वाले हैं.

एसपी सिटी ने बताया
इस संबंध में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि कोरोना काल में लोग कई तरीकों से ठगी का काम कर रहे हैं. इसलिए लोगों से अपील है कि घर से सोना-चांदी निकालने, आभूषण चमकाने या अन्य नामों से ठगी करने वालों से हर समय सावधान रहें. इनके झांसे में न आएं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.