सहारनपुर. देवबंद उप जिला कारागार के जेलर पर बृहस्पतिवार रात फायरिंग करने वाले 5 आरोपियों को देवबंद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से पुलिस ने 2 मोटर साइकिल, 315 बोर के दो तमंचे बरामद किए हैं.
गुरुवार शाम जेलर रीवन सिंह जब खाना खाने के बाद अपने सरकारी आवास के सामने टहल रहे थे. उसी दौरान दो बाइकों पर सवार कुछ युवकों ने जेल परिसर में 2 राउंड फायरिंग की थी. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. जेलर रीवन सिंह ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था.
पढ़ेंः जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कई लोग घायल
एसएसपी सहारनपुर आकाश तोमर ने बताया कि आरोपी लविश उपकारागार में बंद अपने चाचा से मिलने 2 साथियों के गया था. वहां मिलाई को लेकर जेल में तैनात सिपाही से उसकी बहस हो गई. इससे नाराज लविश रात 8 बजे अपने साथियों के साथ फिर जेल पहुंचकर 2 राउंड फायरिंग कर दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लविश सहित उसके 4 साथियों सचिन, पंकज, दीपांशु और विशु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप