सहारनपुर: सहारनपुर पुलिस ने लुटेरों के गिरोह का खुलासा किया है. थाना नागल पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 5 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट की ट्रैक्टर ट्रॉली, चार तमंचे और 2 चाकू समेत बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए हैं. लूटेरे किसानों को अपना शिकार बनाते थे और तमंचों के बल पर किसानों की गन्ने से भरी ट्रैक्टर और नगदी लूट कर फरार हो जाते थे. एसएसपी दिनेश कुमार पी के मुताबिक बुधवार की सुबह भी गिरोह के तीन सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
जानें पूरा मामला
थाना नागल इलाके में पिछले दिनों किसानों की गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली लूटने की घटनाएं हो रही थी.
इसके बाद पुलिस ने लुटेरों के गिरोह को गिरफ्तार करने के लिए रात में चेकिंग अभियान चलाया था.
मुखबिर से सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक ही गांव के पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया.
पकड़े गए लुटेरे थाना देवबंद इलाके के गांव थितकी के रहने वाले साकिब, सुफियान, शानू, जान मोहम्मद और नूर मोहम्मद हैं.
पुलिस ने लुटेरों की निशानदेही पर लूट की एक ट्रैक्टर ट्रॉली और लूट में प्रयुक्त 4 देसी तमंचे और चाकू बरामद किया है.
लुटेरों का यह गिरोह लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. बुधवार की सुबह लूट की फिराक में घूम रहे 6 बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई थी, जिनमें से तीन गोली लगने से घायल होने पर पकड़े गए थे. ये सब भी इसी गिरोह के सदस्य हैं.
दिनेश कुमार पी, एसएसपी