सहारनपुर: इन दिनों पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाहें तेजी से फैली रही है. जिसके चलते अभिभावकों को अपने बच्चों की चिंता सता रही है. वहीं पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. लगातार फैल रही अफवाहों को लेकर पुलिस मुनादी कराकर लोगों को जागरूक करने में लगी है. थाना प्रभारी मुनादी कर स्थानीय लोगों को समझाने के साथ ही बच्चा चोरों की सूचना थाने और डायल 100 पर देने की अपील भी कर रहे हैं.
संदिग्ध व्यक्ति की सूचना देने के लिये पुलिस ने किया जागरूक
- पिछले 20 दिन से बच्चा चोर गिरोह के घूमने की अफवाहें उड़ रही हैं.
- जिसके चलते स्थानीय लोग शक में मंदबुद्धि, भिखारियों और अंजान लोगों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं.
- कई जगहों पर तो संदिग्ध महिलाओं और मानसिक रूप से विकसित युवक की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया गया है.
- अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अब मुनादी करा रही है.
- थानाध्यक्ष मुनादी कर न सिर्फ स्थानीय लोगों को समझाने में लगे हैं बल्कि अफवाहों से दूर रहने की अपील भी कर रहे हैं.
- मुनादी कर पुलिस ने बताया कि बच्चा चोर गिरोह की तलाश में पुलिस 24 घंटे सतर्क है.
- अगर कोई व्यक्ति इस तरह की अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- राष्ट्रीय खेल दिवसः पॉवरलिफ्टर दीप शर्मा को सरकार से मदद की आस