सहारनपुर: जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. शहर ही नहीं देहात क्षेत्रों में भी सुरक्षा की दृष्टि से फ्लैग मार्च निकाले गए है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रही. स्थानीय पुलिस बल के साथ आरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया.
जुमे की नमाज पर पुलिस प्रशासन अलर्ट. नमाज को लेकर अलर्ट जारी नागरिकता संशोधन कानून के पास होने के बाद से ही सहारनपुर में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी किया जाता है, क्योंकि जुमे की नमाज के दौरान मुस्लिम समाज के लोग एकत्र होकर नमाज अदा करते हैं. इसमें पहले भी एक बार जिले में जुमे की नमाज के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जमकर नारेबाजी की थी. लेकिन जिले में शांति व्यवस्था पूर्ण रूप से प्रशासन द्वारा बनाकर रखी गई है. उसके बाद दिल्ली में हुए पथराव और आगजनी के बाद एक बार फिर से अलर्ट पर है, जिसके चलते जुमे की नमाज के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया और लोगों के दिल में सुरक्षा का भाव बना रहे इसलिए फ्लाइंग मार्च निकाला गया.
इसे भी पढ़ें-आज अयोध्या आयेंगे महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे, जानिए कैसा है प्लान ?जनपद सहारनपुर में शांति व्यवस्था पूरी तरीके से बनी है. जुमे की नमाज के दौरान भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में नवाज के दौरान काफी भीड़ हो जाती है, इससे किसी को भी कोई कष्ट न हो इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से फ्लैग मार्च निकाला गया. चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती की गई, जिससे कि शहर में जाने वाले आम नागरिक को भी कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. नमाजियों को भी किसी भी प्रकार की नमाज के दौरान कोई दिक्कत न हो.
-विनीत भटनागर,एसपी सिटी