सहारनपुर : एक तरफ जहां कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में हड़कंप मचा हुआ है वहीं इस वायरस को लेकर लोग एक दूसरे को जागरूक करते हुए भी नजर आ रहे हैं, इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक भी इससे अछूते नहीं हैं, अभिनंदन पाठक नगर में हर नुक्कड़ चौराहे पर जाकर लोगों को जागरूक करते हुए नजर आ रहे हैं कि "कोरोना से डरो ना"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक गली-गली चौराहों पर जाकर डमरु बजा कर लोगों को जागरूक करते नजर आ रहे हैं और संदेश दे रहे हैं कि इस कोरोना वायरस से डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. केवल जागरूक रहें, संस्कार अपनाएं, साफ-सफाई अपनाएं, सात्विकता अपनाएं और लोगों से दूरी बनाए रखें साथ ही सरकार पर पूरा भरोसा भी रखें. अभिनंदन पाठक ने बताया कि उनका यह जागरूकता अभियान नगर के हर गली मोहल्ले में चल रहा है.