सहारनपुर: जनपद में नगर कोतवाल यज्ञदत्त शर्मा और उनकी टीम पर फूल बरसाकर लोगोंं ने स्वागत किया. यज्ञदत्त शर्मा रेलवे रोड स्थित कॉलोनी में कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.
देवबंद नगर सील किए जाने के बाद कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा पूरे नगर का भ्रमण कर पूरी मुस्तैदी के साथ अपना कार्य कर रहे हैं. उनके इस कार्य को देखते हुए देवबंद नगर के रेलवे रोड स्थित कैलाशपुरम, पंजाबी कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनी के लोगों ने कोतवाल यज्ञदत्त शर्मा और उनकी टीम का भव्य स्वागत किया.
लोगों ने कहा कि इस कोरोना महामारी के काल में मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी और सफाईकर्मी अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं. सभी कॉलोनीवासी उनका हार्दिक धन्यवाद करते हैं. सभी लोगों ने धन्यवाद के रूप में उनके ऊपर फूलों की बारिश कर हौसला बढ़ाया.