ETV Bharat / state

सहारनपुर में अफसरों के चक्कर काट रहे बुजुर्ग, जानिए वजह

सहारनपुर जिले में बुजुर्गों को 6 महीने से पेंशन नहीं मिली है. ऐसे में परेशान बुजुर्ग भीषण गर्मी में समाज कल्याण विभाग(Social Welfare Department) के चक्कर काटने को मजबूर हैं. यहां उनसे आधार कार्ड और बैंक पासबुक की फोटो कॉपी लेकर महज आश्वासन ही दिया जा रहा है.

etv bharat
बुजुर्ग
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 9:59 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 10:44 PM IST

सहारनपुर: योगी सरकार बुजुर्गों को हर महीने वृद्धा पेंशन देने के दावे कर रही है लेकिन जिंदगी के आखिरी पड़ाव में वृद्ध एवं बुजुर्ग महिलाएं पेंशन के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटकर थक चुके हैं. सहारनपुर में 6 से 12 महीनों से वृद्धा पेंशन नहीं मिलने से परेशान बुजुर्ग भीषण गर्मी में समाज कल्याण विभाग((Social Welfare Department) के चक्कर काटने को मजबूर हैं. यहां उनसे आधार कार्ड और बैंक पासबुक की फोटो कॉपी लेकर महज आश्वासन ही दिया जा रहा है. जिले में कुल 93,002 वृद्धों की पेंशन बनी हुई है, लेकिन अभी तक केवल 52,795 वृद्धों के खाते में ही पेंशन पंहुच पाई है, जबकि 39838 लाभार्थी भीषण गर्मी में अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं.

अधिकारियों के मुताबिक, पेंशन से वंचित चल रहे लाभार्थियों का प्रमाणीकरण नहीं हो पाया है, जिसके चलते उनके खाते में पेंशन नही पंहुच पा रही है. वहीं बेबश वृद्धों का कहना है कि 6 महीने पहले तक उनकी पेंशन खाते में समय पर आ रही थी.

पीड़ित लाभार्थी

पेंशन के लिए अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर बुजुर्ग
बता दें, कि प्रदेश सरकार ने वृद्ध महिलाओं एवं पुरुषों के लिए पेंशन योजना चलाई हुई है, ताकि जिंदगी के आखरी पड़ाव में उनकी जरूरतें पूरी हो सकें, लेकिन नौकरशाह की लापरवाही के चलते 70-80 साल के बुजुर्ग गांव देहात से कोसों दूर अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर हैं. सरकार से मिलने वाली पेंशन को पाने के लिए जूते गिसाई हो रही है, जबकि विभागीय अधिकारी वित्तिय वर्ष 2022-23 से राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना(National Old Age Pension Scheme) के अंतर्गत आधार कार्ड बेस्ड भुगतान(aadhar card based payment) होना है.

पढ़ेंः अब आधार से लिंक होगा हर पेंशन लाभार्थी, अक्टूबर तक पूरा होगा काम

आधार बेस्ड होगा पेंशन का भुगतान
जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना का कहना है कि वित्तिय वर्ष 2022-23 में आधार बेस्ड पेंशन का भुगतान होना है. सहारनपुर जिले में 93,002 लाभार्थियों की पेंशन बनी हुई है, जिनमें से 55,118 बुजुर्गों की पेंशन उनके खाते में भेज दी गई है. 16 करोड़ 25 लाख 76 हजार रुपये जारी कर दिए गए हैं, लेकिन अधार कार्ड बेस्ड होने के कारण 39,838 लाभार्थियों की पेंशन रुकी हुई हैं.

हालांकि समाज कल्याण विभाग ने 52,795 लाभार्थियों की KYC पूरी करने के साथ-साथ प्रमाणीकरण का कार्य भी पूरा कर लिया है. बुजुर्गों को जिला मुख्यालय न आने पड़े आधार प्रमाणीकरण के लिए ब्लॉक, तहसील और गांव में कराया जा रहा है. सभी एसडीएम, खण्ड विकास अधिकारियों, ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं पंचायत सहायकों के माध्यम से प्रमाणीकरण किया जा रहा है.

बिना आधार प्रमाणीकरण के नहीं मिलेगी पेंशन
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि वृद्धा पेंशन के लाभार्थी अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर और बैंक खाता नंबर जनसेवा केंद्रों या समाज कल्याण विभाग कार्यालय आकर अपना आधार प्रमाणीकरण करा सकते हैं. इस वित्तीय वर्ष में बिना आधार प्रमाणीकरण के बुजुर्गों को पेंशन देना संभव नहीं है. उन्होंने पेंशन लाभार्थी बुजुर्गों से अपील की है कि सभी पेंशन धारक अपने आधार कार्ड का प्रमाणीकरण करा लें, ताकि उनकी पेंशन समय पर उनके खाते में पहुंच जाए.

आधार प्रमाणीकरण की वजह से पेंशन मिलने में हुई देरी
पिछले करीब 6 महीनों से पेंशन नहीं मिलने के सवाल पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस वित्तिय वर्ष में जनवरी में साल 2021 के तीन माह की पेंशन आ चुकी थी, लेकिन आधार प्रमाणीकरण की वजह से 6 महीने का गैप हुआ है. इसकी वजह से वृद्धों के खातों में उनकी पेंशन नही पंहुच पाई है, जिसके चलते बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आधार बेस्ड भुगतान होने और आधार प्रमाणीकरण नहीं होने के कारण उन्हें पेंशन नहीं दी गई, लेकिन समाज कल्याण विभाग लगातार वृद्धों के आधार प्रमाणीकरण कर रहा है जिससे उनकी पेंशन जल्द से जल्द उन तक पहुंच जाए.

पढ़ेंः अब सत्यापन के बाद बुजुर्गों को मिलेगी पेंशन की अगली किस्त

सहारनपुर: योगी सरकार बुजुर्गों को हर महीने वृद्धा पेंशन देने के दावे कर रही है लेकिन जिंदगी के आखिरी पड़ाव में वृद्ध एवं बुजुर्ग महिलाएं पेंशन के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटकर थक चुके हैं. सहारनपुर में 6 से 12 महीनों से वृद्धा पेंशन नहीं मिलने से परेशान बुजुर्ग भीषण गर्मी में समाज कल्याण विभाग((Social Welfare Department) के चक्कर काटने को मजबूर हैं. यहां उनसे आधार कार्ड और बैंक पासबुक की फोटो कॉपी लेकर महज आश्वासन ही दिया जा रहा है. जिले में कुल 93,002 वृद्धों की पेंशन बनी हुई है, लेकिन अभी तक केवल 52,795 वृद्धों के खाते में ही पेंशन पंहुच पाई है, जबकि 39838 लाभार्थी भीषण गर्मी में अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं.

अधिकारियों के मुताबिक, पेंशन से वंचित चल रहे लाभार्थियों का प्रमाणीकरण नहीं हो पाया है, जिसके चलते उनके खाते में पेंशन नही पंहुच पा रही है. वहीं बेबश वृद्धों का कहना है कि 6 महीने पहले तक उनकी पेंशन खाते में समय पर आ रही थी.

पीड़ित लाभार्थी

पेंशन के लिए अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर बुजुर्ग
बता दें, कि प्रदेश सरकार ने वृद्ध महिलाओं एवं पुरुषों के लिए पेंशन योजना चलाई हुई है, ताकि जिंदगी के आखरी पड़ाव में उनकी जरूरतें पूरी हो सकें, लेकिन नौकरशाह की लापरवाही के चलते 70-80 साल के बुजुर्ग गांव देहात से कोसों दूर अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर हैं. सरकार से मिलने वाली पेंशन को पाने के लिए जूते गिसाई हो रही है, जबकि विभागीय अधिकारी वित्तिय वर्ष 2022-23 से राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना(National Old Age Pension Scheme) के अंतर्गत आधार कार्ड बेस्ड भुगतान(aadhar card based payment) होना है.

पढ़ेंः अब आधार से लिंक होगा हर पेंशन लाभार्थी, अक्टूबर तक पूरा होगा काम

आधार बेस्ड होगा पेंशन का भुगतान
जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना का कहना है कि वित्तिय वर्ष 2022-23 में आधार बेस्ड पेंशन का भुगतान होना है. सहारनपुर जिले में 93,002 लाभार्थियों की पेंशन बनी हुई है, जिनमें से 55,118 बुजुर्गों की पेंशन उनके खाते में भेज दी गई है. 16 करोड़ 25 लाख 76 हजार रुपये जारी कर दिए गए हैं, लेकिन अधार कार्ड बेस्ड होने के कारण 39,838 लाभार्थियों की पेंशन रुकी हुई हैं.

हालांकि समाज कल्याण विभाग ने 52,795 लाभार्थियों की KYC पूरी करने के साथ-साथ प्रमाणीकरण का कार्य भी पूरा कर लिया है. बुजुर्गों को जिला मुख्यालय न आने पड़े आधार प्रमाणीकरण के लिए ब्लॉक, तहसील और गांव में कराया जा रहा है. सभी एसडीएम, खण्ड विकास अधिकारियों, ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं पंचायत सहायकों के माध्यम से प्रमाणीकरण किया जा रहा है.

बिना आधार प्रमाणीकरण के नहीं मिलेगी पेंशन
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि वृद्धा पेंशन के लाभार्थी अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर और बैंक खाता नंबर जनसेवा केंद्रों या समाज कल्याण विभाग कार्यालय आकर अपना आधार प्रमाणीकरण करा सकते हैं. इस वित्तीय वर्ष में बिना आधार प्रमाणीकरण के बुजुर्गों को पेंशन देना संभव नहीं है. उन्होंने पेंशन लाभार्थी बुजुर्गों से अपील की है कि सभी पेंशन धारक अपने आधार कार्ड का प्रमाणीकरण करा लें, ताकि उनकी पेंशन समय पर उनके खाते में पहुंच जाए.

आधार प्रमाणीकरण की वजह से पेंशन मिलने में हुई देरी
पिछले करीब 6 महीनों से पेंशन नहीं मिलने के सवाल पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस वित्तिय वर्ष में जनवरी में साल 2021 के तीन माह की पेंशन आ चुकी थी, लेकिन आधार प्रमाणीकरण की वजह से 6 महीने का गैप हुआ है. इसकी वजह से वृद्धों के खातों में उनकी पेंशन नही पंहुच पाई है, जिसके चलते बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आधार बेस्ड भुगतान होने और आधार प्रमाणीकरण नहीं होने के कारण उन्हें पेंशन नहीं दी गई, लेकिन समाज कल्याण विभाग लगातार वृद्धों के आधार प्रमाणीकरण कर रहा है जिससे उनकी पेंशन जल्द से जल्द उन तक पहुंच जाए.

पढ़ेंः अब सत्यापन के बाद बुजुर्गों को मिलेगी पेंशन की अगली किस्त

Last Updated : Sep 3, 2022, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.