सहारनपुर: अवैध तरीके से पशुओं की काटने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका शर्मा को जिले के नानौता कस्बे के छत्ता मोहल्ले में अवैध तरीके से जानवरों को काटे जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस टीम के साथ मौके पर छापा मारा. जहां एक व्यक्ति अवैध तरीके से पशुओं को काटते हुए पाया गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में जानवरों के मांस के साथ पशुओं को काटने का औजार भी बरामद किया है.
पशु चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका शर्मा ने बताया कि कस्बा नानौता में कई दिनों से अवैध तरीके से पशुओं का कटान होने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद गुरुवार को छत्ता में छापा मारा गया. इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. लॉकडाउन के चलते सभी लाइसेंसी मीट विक्रेताओं की दुकान बंद हैं. जिसके चलते यह व्यक्ति बिना लाइसेंस के ही लॉकडाउन में अपने घर पर अवैध तरीके से पशुओं को काट रहा था.
इसके साथ ही पशु चिकित्साधिकारी ने नगर में बढ़ते पशु कटान को रोकने के लिए सभी पशुपालकों से अपने पशुओं पर टैग लगवाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि, जो व्यक्ति अपने पशु पर टैग नहीं लगवायेगा उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.