सहारनपुर: जिले की बेहट तहसील में पहाड़ों के बीच स्थित सिद्ध पीठ माता शाकंभरी देवी के मंदिर परिसर के पास बारिश के पानी ने कहर मचाया. देर रात अचानक हुई बारिश के कारण मंदिर परिसर के पास पानी का बहाव तेज हो गया, जिसके कारण लोहे का पुल बह गया. पुल के ढहने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग लापता हो गए.
क्या है पूरा मामला
- जिले की बेहट तहसील में पहाड़ों के बीच स्थित सिद्ध पीठ माता शाकंभरी देवी का मंदिर है.
- गुरुवार को देर रात हुई अचानक बारिश के कारण नदी के किनारे स्थित मंदिर परिसर के पास पानी का बहाव तेज हो गया.
- पानी के तेज बहाव के कारण लोहे का पुल ढह गया.
- पुल के ढहने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं.
- लापता लोगों में कई श्रद्धालु और दुकानदार शामिल हैं.
- पानी के तेज बहाव में कई वाहन सहित पीएसी का ट्रक भी बह गया.
पढ़ें- सहारनपुर: सब्जियों के बढ़े रेट ने बिगाड़ा रसोई का बजट, गृहणियां परेशान
रात में आए अचानक पानी में एक व्यक्ति की मौत की सूचना है और एक की स्थिति गम्भीर बनी हुई है. एसएसपी ने मेले से संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए कि नदी के किनारे से सभी दुकाने हटायी जाए. वहां कोई भी दुकान नहीं लगायी जाएगी.
आलोक कुमार पांडेय, डीएम, सहारनपुर