ETV Bharat / state

सहारनपुर: पानी के तेज बहाव में पुल ढहने से एक व्यक्ति की मौत, कई लापता - डीएम सहारनपुर

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में देर रात हुई बारिश के कारण पहाड़ों के बीच स्थित सिद्ध पीठ माता शाकंभरी देवी के मंदिर परिसर के पास पानी का बहाव का तेज हो गया, जिसके कारण एक लोहे का पुल ढह गया. पुल ढहने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग लापता हो गए.

मामले की जानकारी देते डीएम आलोक कुमार पांडेय.
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 5:50 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले की बेहट तहसील में पहाड़ों के बीच स्थित सिद्ध पीठ माता शाकंभरी देवी के मंदिर परिसर के पास बारिश के पानी ने कहर मचाया. देर रात अचानक हुई बारिश के कारण मंदिर परिसर के पास पानी का बहाव तेज हो गया, जिसके कारण लोहे का पुल बह गया. पुल के ढहने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग लापता हो गए.

मामले की जानकारी देते डीएम आलोक कुमार पांडेय.


क्या है पूरा मामला

  • जिले की बेहट तहसील में पहाड़ों के बीच स्थित सिद्ध पीठ माता शाकंभरी देवी का मंदिर है.
  • गुरुवार को देर रात हुई अचानक बारिश के कारण नदी के किनारे स्थित मंदिर परिसर के पास पानी का बहाव तेज हो गया.
  • पानी के तेज बहाव के कारण लोहे का पुल ढह गया.
  • पुल के ढहने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं.
  • लापता लोगों में कई श्रद्धालु और दुकानदार शामिल हैं.
  • पानी के तेज बहाव में कई वाहन सहित पीएसी का ट्रक भी बह गया.

पढ़ें- सहारनपुर: सब्जियों के बढ़े रेट ने बिगाड़ा रसोई का बजट, गृहणियां परेशान

रात में आए अचानक पानी में एक व्यक्ति की मौत की सूचना है और एक की स्थिति गम्भीर बनी हुई है. एसएसपी ने मेले से संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए कि नदी के किनारे से सभी दुकाने हटायी जाए. वहां कोई भी दुकान नहीं लगायी जाएगी.
आलोक कुमार पांडेय, डीएम, सहारनपुर

सहारनपुर: जिले की बेहट तहसील में पहाड़ों के बीच स्थित सिद्ध पीठ माता शाकंभरी देवी के मंदिर परिसर के पास बारिश के पानी ने कहर मचाया. देर रात अचानक हुई बारिश के कारण मंदिर परिसर के पास पानी का बहाव तेज हो गया, जिसके कारण लोहे का पुल बह गया. पुल के ढहने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग लापता हो गए.

मामले की जानकारी देते डीएम आलोक कुमार पांडेय.


क्या है पूरा मामला

  • जिले की बेहट तहसील में पहाड़ों के बीच स्थित सिद्ध पीठ माता शाकंभरी देवी का मंदिर है.
  • गुरुवार को देर रात हुई अचानक बारिश के कारण नदी के किनारे स्थित मंदिर परिसर के पास पानी का बहाव तेज हो गया.
  • पानी के तेज बहाव के कारण लोहे का पुल ढह गया.
  • पुल के ढहने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं.
  • लापता लोगों में कई श्रद्धालु और दुकानदार शामिल हैं.
  • पानी के तेज बहाव में कई वाहन सहित पीएसी का ट्रक भी बह गया.

पढ़ें- सहारनपुर: सब्जियों के बढ़े रेट ने बिगाड़ा रसोई का बजट, गृहणियां परेशान

रात में आए अचानक पानी में एक व्यक्ति की मौत की सूचना है और एक की स्थिति गम्भीर बनी हुई है. एसएसपी ने मेले से संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए कि नदी के किनारे से सभी दुकाने हटायी जाए. वहां कोई भी दुकान नहीं लगायी जाएगी.
आलोक कुमार पांडेय, डीएम, सहारनपुर

Intro:देर रात अचानक आये पानी की वजह से एक व्यक्ति की लोहे के पुल के नीचे दबने से मौके पर मौत। दर्जन भर लोग लापता। कई दुकानें भी तबाह बर्बाद हुई। लापता लोगो मे कई श्रद्धालु व दुकानदार शामिल। अभी लापता लोगों में से कितनो की मौत हुयी है यह कह पाना मुश्किल है। कोई चार पाँच मौत बता रहा है तो अभी कोई अपने आदमियों के ग़ायब Body:

सहारनपुर की बेहट तहसील में पहाड़ों के बीच स्थित सिद्ध पीठ माता शाकंभरी देवी के मंदिर परिसर के पास बारिश के पानी ने मचाया कहर।

देर रात अचानक आये पानी की वजह से एक व्यक्ति की लोहे के पुल के नीचे दबने से मौके पर मौत। दर्जन भर लोग लापता। कई दुकानें भी तबाह बर्बाद हुई। लापता लोगो मे कई श्रद्धालु व दुकानदार शामिल। अभी लापता लोगों में से कितनो की मौत हुयी है यह कह पाना मुश्किल है। कोई चार पाँच मौत बता रहा है तो अभी कोई अपने आदमियों के ग़ायब होने की बात कर रहा है। वहीं ड्यूटी पर मौजूद PAC की 9th बटालियन के अधिकारी ने भी बताया कि पब्लिक के लगभग तीन चार आदमियों की मौत हो चुकी है वहीं कई लोग अभी मिसिंग हैं।

पानी के तेज़ बहाव में दर्जनों वाहन बहे। ट्रैक्टर ट्राली सहित पीएसी का ट्रक भी बहा।

पहाड़ो में हुई बारिश का पानी अचानक नीचे आने से हुआ बड़ा हादसा।

नवरात्र मेले की चल रही थी तैयारी।

सहारनपुर के थाना बेहट क्षेत्र के शाकुंभरी देवी परिसर में बरसात अचानक होने के कारण रात्रि करीब 2:00 बजे के समय बाढ़ आ गई। जिसमें अचानक आयी बाढ़ में काफी दुकानदारों का नुकसान हुआ। वही बाढ़ में फंसने के कारण नवरात्र मेले की तैयारी के लिए बनाए जा रहे लोहे का एक पुल ढह गया। जिसमें फंसकर एक दुकानदार की वही मौत हो गयी। अचानक आए पानी ने मेले में तबाही मचा दी। दर्जनो वाहन पानी में बह गए। सुबह को जब पानी उतरा तो हर तरफ़ नज़ारा बदला हुआ था। दुकाने उखड़ गयी। दुकानो का सामान बह गया। फँसे वाहनो को निकालने के लिए JCB मँगायी गयी। नवरात्रि मेले के लिए बनाए जा रहे लोहे के पुल तक पानी के बहाव का सामना ना कर सके और गिर गए। जिसमें दबने से एक की मौत हो गयी। मेले के एक दुकानदार ने बताया की उसकी 4-5 दुकाने हैं। लेकिन सब बह गयी। रात में लगभग 7 फ़िट पानी आया था जो पूरी तबाही मचा गया। दुकानदार के अनुसार अब तक तीन चार लाश मिल चुकी हैं। किसी के आठ आदमी ग़ायब हैं तो किसी का लाखों का नुक़सान हो गया है। सभी का कहना है कि उन्होंने अपनी ज़िंदगी में ऐसा मंज़र कभी नही देखा।


बाईट - प्रेम सिंह (9 बटालियन मुरादाबाद PAC से)

वहीं सुबह को सूचना मिलने पर DM व SSP ने मौक़े पर जाकर स्थिति का जायज़ा लिया। DM के अनुसार रात्री में आए अचानक पानी में एक की मौत की सूचना है और एक की स्थिति गम्भीर बनी हुयी है। वहीं SSP ने मेले से सम्बंधित अधिकारियों को आदेश दिए कि नदी के किनारे से सभी दुकाने हटायी जायें। नदी के किनारे कोई भी दुकान नही लगायी जाएगी।

बाईट - आलोक कुमार पांडेय (DM सहारनपुर)


Conclusion:रिपोर्टर खुर्शीद आलम

सहारनपुर तहसील बेहट

9719146039
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.