सहारनपुर: जिले के देवबन्द कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला का शव उसके घर के छत से बरामद हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतका के बेटे की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
गला दबाकर हत्या करने की आशंका
- मामला देवबन्द कोतवाली क्षेत्र के गांव सांखन खुर्द का है.
- छत पर उपले पाथने गई वृद्धा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
- सोमवार देर शाम वृद्धा का शव घर की छत से बरामद हुआ.
- मृतका के शरीर और गले में चोट के कई निशान मिले हैं.
- गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
- मृतका के बेटे ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: बदमाशों ने तमंचे के बल पर व्यापारी से किया लूट का प्रयास, एक गिरफ्तार
प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है. अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-विद्यासागर मिश्र, एसपी देहात