सहारनपुर: जिले में अब यात्रियों को रोडवेज बसों से संबंधित जानकारी फेसबुक के माध्यम से मिलेगी. सहारनपुर रोडवेज विभाग ने यात्रियों को जानकारी देने के लिए फेसबुक पेज बनाया है. बसों के संचालन संबंधित और शिकायत संबंधी समस्या को यात्री इस पेज पर अपलोड कर सकते हैं. रोडवेज संबंधित शिकायत दर्ज कराने के बाद उस पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी.
रोडवेज विभाग ने यात्रियों के लिए बनाया फेसबुक पेज-
- सहारनपुर रोडवेज विभाग ने यात्रियों की सुगमता के लिए फेसबुक पेज बनाया है.
- फेसबुक पेज से बसों के संचालन संबंधित जानकारी मिलेगी.
- इतना ही नहीं यात्री किसी भी तरह की समस्या को लेकर इस फेसबुक पेज पर अपलोड कर सकते हैं.
- रोडवेज संबंधित किसी भी शिकायत का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी.
- इससे अब यात्रियों को रोडवेज बसों से संबंधित समस्या को लेकर जूझना नहीं पड़ेगा.
- इस ओर पहल करते हुए रोडवेज विभाग ने यूपीएसआरटीसी सहारनपुर पैसेंजर हेल्प के नाम से फेसबुक पेज बनाया है.
- इतना ही नहीं सहारनपुर जनपद के विभिन्न रूटों पर चलने वाली रोडवेज बसों की जानकारी भी इस पेज पर उपलब्ध कराई गई है.
रोडवेज विभाग द्वारा जो फेसबुक पेज बनाया गया है, उसमें यात्री कहीं भी बैठकर रोडवेज बसों से संबंधित जानकारी ले सकते हैं. इतना ही नहीं अगर किसी भी यात्री को रोडवेज संबंधी कोई परेशानी, समस्या या शिकायत दर्ज करानी हो तो इस पेज पर अपलोड कर सकते हैं. इसका संज्ञान लेते हुए उसको तुरंत अमल में लाया जाएगा.
-मनोज कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक