सहारनपुरः जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, सहारनपुर में नए 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से अब संक्रमितों की संख्या 160 हो गई है. नए कोरोना मरीज सहारनपुर में स्थापित विश्व प्रसिद्ध इस्लामिक संस्था दारुल उलूम देवबंद के हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए 9 लोगों को पहले से ही क्वारंटाइन किया गया था.
कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 8 अफगानी नागरिक शामिल
सहारनपुर की इस्लामिक संस्था दारुल उलूम देवबंद के 9 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इनमें से 8 छात्र अफगानिस्तान और एक छात्र रामपुर का रहने वाला है. हालांकि इन छात्रों को देवबंद में पहले से ही क्वारंटाइन किया गया था. सहारनपुर के देवबंद में 9 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से अब तक देवबंद में 81 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
देवबंद दारुल उलूम के 9 छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें 8 छात्र अफगानिस्तान व एक छात्र रामपुर का रहने वाला है. इसके साथ-साथ अब स्वास्थ्य विभाग दारुल उलूम के अन्य छात्रों की भी जांच करवाने की तैयारी कर रहा है.
- देवेंद्र कुमार पांडेय, एसडीएम
इसे पढ़ें- आगरा मेयर की चिट्ठी: प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी ने यूपी सरकार को घेरा