सहारनपुर: जिले में जमीन के विवाद के चलते भतीजे ने अपने सगे ताऊ को गोली मार दी. गोली मारने के बाद युवक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था. लेकिन पुलिस ने तुरन्त घेराबंदी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया. घायल व्यक्ति को परिजनों ने मेरठ के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
जमीन-जायदाद कभी-कभी लोगों को अपनों की ही जान का दुश्मन बना देती है. ऐसा ही एक मामला जिला सहारनपुर केे थाना नागल क्षेत्र से सामने आया है. जहां जमीन के विवाद को लेकर एक भतीजे ने अपने ताऊ को गोली मार दी. ताऊ को गोली मारने के बाद युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, घायल व्यक्ति को परिजनों ने तुरंत मेरठ के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि जमीन के विवाद को लेकर पहले से ही विवाद चला आ रहा था. जिसे लेकर भतीजे ने अपने ताऊ पर 315 बोर के देसी तमंचे से फायरिंग कर दी.
इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: युवक की पिटाई, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि, थाना नागल क्षेत्र में विनीत नाम के युवक ने अपने 55 वर्षिय ताऊ देवेंद्र को जमीन के विवाद के चलते गोली मार दी. घायल व्यक्ति को परिजनों ने मेरठ के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने मौके का मुआयना कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.