ETV Bharat / state

देवबंद में बोले मुस्लिम धर्मगुरू- योगी सरकार में मुसलमानों को मिल रही सुरक्षा, शिक्षा और सम्मान

सहारनपुर के देवबंद में मुस्लिम धर्मगुरू सैय्यद हबीब हैदर आब्दी ने सीएम योगी को मुस्लिम समुदाय के लिए बताया उपयोगी. मुस्लिम धर्मगुरू ने कहा सीएम योगी की सरकार में मुस्लिमों को मिल रहा सम्मान.

योगी सरकार में मुसलमानों को मिल रही सुरक्षा, शिक्षा और सम्मान
योगी सरकार में मुसलमानों को मिल रही सुरक्षा, शिक्षा और सम्मान
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 10:17 PM IST

सहारनपुर : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी हुईं हैं. इस चुनावी समर में बीजेपी जन विश्वास यात्रा के जरिए वोटरों को अपने पाले में लाने का प्रयास कर रही है. वहीं अब बीजेपी को शिया धर्म गुरुओं का साथ मिला है. चुनाव से चंद महीने पहले शिया धर्मगुरुओं का साथ बीजेपी के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है.

शिया धर्मगुरु डॉ. सैय्यद हबीब हैदर आब्दी मंगलवार को देवबंद विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री के आवास पर मुस्लिम समाज के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद शिया धर्मगुरु डॉ. सैय्यद हबीब हैदर आब्दी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही यूपी में मौजूदा सरकार को मुस्लिम कम्युनिटी के हितों की सरकार बताया.

योगी सरकार में मुसलमानों को मिल रही सुरक्षा, शिक्षा और सम्मान

डॉ. सैय्यद हबीब हैदर आब्दी ने कहा कि यूपी में सीएम योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद, इन 5 सालों में किसी तरह की कोई साम्प्रदायिक हिंसा नहीं हुई है. सीएम योगी की सरकार में जितना सुरक्षित हिन्दू है, उससे ज्यादा मुसलमान सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार आने के बाद मुसलमानों का सम्मान बढ़ा है. यूपी में पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार ने मुस्लिम युवाओं को रोजगार नहीं दिया है.

सपा की सरकार ने मुस्लिम युवाओं को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया था. जबकि प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद मुस्लिम समाज को रोजगार और सम्मान मिला है. आने वाले विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समाज बीजेपी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होगा.

शिया धर्मगुरू सैय्यद हबीब हैदर आब्दी ने कहा कि आगामी चुनाव में मुस्लिम समाज बीजेपी के हाथ मजबूत करने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में मुस्लिम समाज को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सम्मान देने का काम किया गया है.

आज हर गरीब मुस्लिम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान दिए जा रहे हैं. उज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं, जबकि पूर्व की अखिलेश यादव की सरकार में मुस्लिम समाज को हर क्षेत्र में पीछे धकेल चुकी है.

इसे पढ़ें- 'अखिलेश बाबू, जितना दम हो रोक कर देख लो, गगनचुंबी राम मंदिर बनकर रहेगा'

सहारनपुर : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी हुईं हैं. इस चुनावी समर में बीजेपी जन विश्वास यात्रा के जरिए वोटरों को अपने पाले में लाने का प्रयास कर रही है. वहीं अब बीजेपी को शिया धर्म गुरुओं का साथ मिला है. चुनाव से चंद महीने पहले शिया धर्मगुरुओं का साथ बीजेपी के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है.

शिया धर्मगुरु डॉ. सैय्यद हबीब हैदर आब्दी मंगलवार को देवबंद विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री के आवास पर मुस्लिम समाज के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद शिया धर्मगुरु डॉ. सैय्यद हबीब हैदर आब्दी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही यूपी में मौजूदा सरकार को मुस्लिम कम्युनिटी के हितों की सरकार बताया.

योगी सरकार में मुसलमानों को मिल रही सुरक्षा, शिक्षा और सम्मान

डॉ. सैय्यद हबीब हैदर आब्दी ने कहा कि यूपी में सीएम योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद, इन 5 सालों में किसी तरह की कोई साम्प्रदायिक हिंसा नहीं हुई है. सीएम योगी की सरकार में जितना सुरक्षित हिन्दू है, उससे ज्यादा मुसलमान सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार आने के बाद मुसलमानों का सम्मान बढ़ा है. यूपी में पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार ने मुस्लिम युवाओं को रोजगार नहीं दिया है.

सपा की सरकार ने मुस्लिम युवाओं को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया था. जबकि प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद मुस्लिम समाज को रोजगार और सम्मान मिला है. आने वाले विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समाज बीजेपी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होगा.

शिया धर्मगुरू सैय्यद हबीब हैदर आब्दी ने कहा कि आगामी चुनाव में मुस्लिम समाज बीजेपी के हाथ मजबूत करने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में मुस्लिम समाज को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सम्मान देने का काम किया गया है.

आज हर गरीब मुस्लिम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान दिए जा रहे हैं. उज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं, जबकि पूर्व की अखिलेश यादव की सरकार में मुस्लिम समाज को हर क्षेत्र में पीछे धकेल चुकी है.

इसे पढ़ें- 'अखिलेश बाबू, जितना दम हो रोक कर देख लो, गगनचुंबी राम मंदिर बनकर रहेगा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.