सहारनपुर: लॉकडाउन के मद्देनजर राज्य सरकारें अपनी ओर से गरीब परिवारों तक राशन पहुंचाने का काम कर रही है. इसमें उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर में नगर निगम रोजाना कोरोना प्रभावित लोगों को सूखा राशन वितरित कर रहा है.
इसके तहत आज कोरोना से प्रभावित लगभग 50 लोगों को सूखा राशन वितरित किया गया, जबकि नगर निगम की ओर से 300 परिवारों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें से मात्र 50 परिवार ही राशन लेने पहुंचे. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर निगम कोरोना से प्रभावित ऐसे परिवारों तक राशन की पूर्ति पूरी तरीके से कर रहा है और लोगों के घरों तक राशन पहुंचा रहा है. इसलिए ही आज शायद लोगों की कमी देखी गई.