सहारनपुर: स्मार्ट सिटी के स्वच्छता अभियान को लेकर नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि शहर को साफ और स्वच्छ रखने में अपना सहयोग करें. गुजरात के सूरत शहर की तर्ज पर अब सहारनपुर स्मार्ट सिटी का विकास होगा. नगर आयुक्त का कहना है कि सहारनपुर को नंबर वन बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
चार राज्यों से जुड़ा है शहर
जिले में बुधवार को एक मीटिंग रखी गई. मीटिंग का मुद्दा यह था कि कोई शहर रहने लायक क्यों है. मीटिंग में नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने सहारनपुर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारा शहर रहने लायक है, जिसमें सबसे पहले यहां की सड़कें, यहां की स्वच्छता, यहां पर लोगों की सुरक्षा और जीवन यापन का सही तरीके से साधन है. इस शहर की सबसे बड़ी बात यह है कि यह शहर 4 राज्यों की सीमाओं से जुड़ा है.
2019 के सर्वेक्षण में थी 92वीं रैंक
यह शहर वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट के तहत वुड कार्विंग सिटी के रूप में है. यहां पर होजरी का सबसे बड़ा बिजनेस है. सहारनपुर का वातारण अन्य शहरों की तुलना में काफी बेहतर है. 2019 के सर्वेक्षण के अनुसार स्वच्छता में सहारनपुर की रैंक 92वीं थी.
इस बार सहारनपुर को टॉप 20 में लाने की कोशिश कर रहे हैं. डोर-टू-डोर कलेक्शन और स्वच्छता को लेकर अच्छा काम किया गया है. सहारनपुर शहर को स्मार्ट सिटी के माध्यम से एक बेहतर और अच्छा शहर बनाने का प्रयास किया जा रहा हैं.
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: देवबंद में भजन-कीर्तन कर महिलाओं ने किया CAA के समर्थन में प्रदर्शन