सहारनपुर : प्रदेश शासन के निर्देश पर कोविड-19 से बचाव के लिए वार्डों में निगरानी समितियों का गठन किया गया है. इसके साथ ही वार्ड निगरानी समितियों को नगर निगम में विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया.
खास बात ये है कि पार्षद के नेतृत्व में गठित इन निगरानी समितियों में निगम के वार्ड कर्मचारी, आशा कार्यकत्री, सिविल डिफेंस वार्डन और एक पुलिस कर्मी शामिल रहेगा. महापौर और नगर आयुक्त की मौजूदगी में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके त्रिपाठी ने समिति की संरचना और उसके महत्व के बारे में समितियों के सदस्यों को बताया.
महापौर संजीव वालिया ने कहा कि निगरानी समितियों की यह जिम्मेदारी है कि यदि कोई भी व्यक्ति बाहर से वार्ड में आता है, तो वह उस पर नजर रखे. यदि कहीं कोई कोरोना संदिग्ध केस नजर आए, तो उसकी तुरंत जानकारी अधिकारियों को दें.
उन्होंने कहा कि सभी लोगों के दो महीनों के कठिन परिश्रम का परिणाम है कि पूरे हिन्दुस्तान में सहारनपुर एकमात्र ऐसा जिला है, जहां 90 प्रतिशत कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. जल्दी ही सहारनपुर ग्रीन जोन बन आएगा, लेकिन इसके लिए आवश्यक है कि हम सब और सभी समितियां पूरी तरह सक्रिय रहें.
आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराने की अपील
इस दौरान नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि निगरानी समितियां केवल निगरानी तक सीमित न रहें, बल्कि अपने-अपने वार्ड की सफाई व्यवस्था, सैनिटाइजेशन और हॉटस्पॉट क्षेत्र के प्रत्येक घर में सैनिटाइजेशन करवाएं. उन्होंने सभी समितियों से मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन और आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराने की अपील की.