सहारनपुर: जिले के कस्बा रामपुर मनिहारन की शिवपुरी कॉलोनी में बदमाशों ने घर में घुसकर दंपति पर जानलेवा हमला कर दिया, इससे दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. लूट की नीयत से घर में घुसे बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया.
लहूलुहान दंपति को देखकर कॉलोनीवासियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दंपति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. फॉरेंसिक टीम के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल में जुट गए.
इसे भी पढ़ें;- आजमगढ़: बारात में घुसकर दूल्हे की गोली मारकर हत्या