ETV Bharat / state

मोबाइल को लेकर भाई को उतारा मौत के घाट, शव के कई टुकड़े कर घर में दफनाया

सहारनपुर में मोबाइल को लेकर दो भाइयों में झगड़ा हुआ तो एक नाबालिग ने अपने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस से बचने के लिए उसने भाई के शव के कई टुकड़े किए और उनको घर में दफना दिया. हत्या के 22 दिन बाद छोटे भाई की इस करतूत की पोल खुली.

minor killed elder brother in saharanpur over mobile issue
minor killed elder brother in saharanpur over mobile issue
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 5:07 PM IST

सहारनपुर: थाना गंगोह क्षेत्र के ढोला गांव में दो भाइयों में मोबाइल को लेकर कहासुनी हुई. किशोर ने बड़े भाई के सिर में फावड़ा मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए बड़े भाई के शव के कई टुकड़े किए और उनको घर में ही दफना दिया. कई दिनों से घर से बदबू आ रही थी, तो ग्रामीणों ने किशोर से पूछताछ की. ग्रामीणों ने सोमवार की रात पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस ने अपने तरीके से पूछताछ की तो छोटे भाई ने सच उगल दिया. आरोपी की निशानदेही पर घर में खुदाई कराई गई. मृतक का शव कई टुकड़ों में सड़ा हुआ मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.



ग्राम ढोला निवासी 30 वर्षीय फरमान ईद से तीन दिन पहले यानी 18 जुलाई को नया मोबाइल लेकर आया था. उस रात उसके 16 वर्षीय भाई ने उससे मोबाइल मांगा था. छोटे भाई ने मोबाइल में गलत पिन डाल दी, इसकी वजह से मोबाइल लॉक हो गया. इसी बात को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की पिटाई कर दी. इससे नाराज होकर छोटे भाई ने फरमान के सिर पर फावड़े से वार कर दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. छोटे भाई ने हत्या को गुमशुदगी दिखाने के लिए शव के कई टुकड़े करे और उनको घर में ही दफना दिया. फरमान मजदूरी करता था और किसी को शक नहीं हुआ कि वो गायब है.

जब गांव में 9 अगस्त की रात करीब 12 बजे दुर्गंध से ग्रामीणों का हाल बेहाल हो गया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद थाना कोतवाली गंगोह पुलिस ढोला गांव में पहुंची. पुलिस ने पाया कि फरमान के मकान से ज्यादा बदबू आ रही थी. उन्होंने छोटे भाई से दरवाजा खुलवाया तो दुर्गंध बढ़ गयी. पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. छोटे भाई की निशानदेही पर पुलिस ने शव के टुकड़े खोदाई करके निकलवाए और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- कोरोना रिपोर्ट के सत्यापन में धांधली, 17 लोगों के नाम और पते फर्जी, 4 सस्पेंड


परिवार में तीन बहनें और दो भाई थे. माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी. तीनों बहनें शादीशुदा हैं. फरमान अपने छोटे भाई के साथ इस घर में रहता था और अपना और अपने छोटे भाई का भरण पोषण करने के लिए मजदूरी करता था. सहारनपुर एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि दोनों भाइयों में मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

सहारनपुर: थाना गंगोह क्षेत्र के ढोला गांव में दो भाइयों में मोबाइल को लेकर कहासुनी हुई. किशोर ने बड़े भाई के सिर में फावड़ा मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए बड़े भाई के शव के कई टुकड़े किए और उनको घर में ही दफना दिया. कई दिनों से घर से बदबू आ रही थी, तो ग्रामीणों ने किशोर से पूछताछ की. ग्रामीणों ने सोमवार की रात पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस ने अपने तरीके से पूछताछ की तो छोटे भाई ने सच उगल दिया. आरोपी की निशानदेही पर घर में खुदाई कराई गई. मृतक का शव कई टुकड़ों में सड़ा हुआ मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.



ग्राम ढोला निवासी 30 वर्षीय फरमान ईद से तीन दिन पहले यानी 18 जुलाई को नया मोबाइल लेकर आया था. उस रात उसके 16 वर्षीय भाई ने उससे मोबाइल मांगा था. छोटे भाई ने मोबाइल में गलत पिन डाल दी, इसकी वजह से मोबाइल लॉक हो गया. इसी बात को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की पिटाई कर दी. इससे नाराज होकर छोटे भाई ने फरमान के सिर पर फावड़े से वार कर दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. छोटे भाई ने हत्या को गुमशुदगी दिखाने के लिए शव के कई टुकड़े करे और उनको घर में ही दफना दिया. फरमान मजदूरी करता था और किसी को शक नहीं हुआ कि वो गायब है.

जब गांव में 9 अगस्त की रात करीब 12 बजे दुर्गंध से ग्रामीणों का हाल बेहाल हो गया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद थाना कोतवाली गंगोह पुलिस ढोला गांव में पहुंची. पुलिस ने पाया कि फरमान के मकान से ज्यादा बदबू आ रही थी. उन्होंने छोटे भाई से दरवाजा खुलवाया तो दुर्गंध बढ़ गयी. पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. छोटे भाई की निशानदेही पर पुलिस ने शव के टुकड़े खोदाई करके निकलवाए और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- कोरोना रिपोर्ट के सत्यापन में धांधली, 17 लोगों के नाम और पते फर्जी, 4 सस्पेंड


परिवार में तीन बहनें और दो भाई थे. माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी. तीनों बहनें शादीशुदा हैं. फरमान अपने छोटे भाई के साथ इस घर में रहता था और अपना और अपने छोटे भाई का भरण पोषण करने के लिए मजदूरी करता था. सहारनपुर एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि दोनों भाइयों में मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.