सहारनपुर: जिले में श्रमिकों को यमुना नदी पार कराते हुए पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा है. बॉर्डर पर पुलिस की सख्ती के बाद भी यमुना नदी से सटे जंगलों से श्रमिकों को नदी पार कराया जा रहा था. यह लोग पैसे लेकर श्रमिकों को नदी पार कराते थे.
लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर पैदल चल दिए हैं, लेकिन मजदूरों को हरियाणा, यूपी के बॉर्डर पर रोक लिया जाता था इसलिए यह श्रमिक यमुना नदी से होकर बॉर्डर पार करते थे. इन श्रमिकों को यमुना नदी के किनारे बैठे लोग रबर ट्यूब पर बिठाकर या फिर किसी और तरीके से इन से पैसे लेकर बॉर्डर पार कराते थे. जब यह मामला पुलिस प्रशासन के संज्ञान में आया तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरसावा थाना क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि लंबे समय से हरियाणा, पंजाब से प्रवासी मजदूरों का आना लगा हुआ है, जिसमें भारी संख्या में यह मजदूर यूपी में प्रवेश कर रहे थे. पुलिस को सूचना मिल रही थी कि इन मजदूरों की जान को जोखिम में डालकर कुछ लोग पैसे के लालच में इनको रबर ट्यूब के माध्यम से यमुना नदी पार करा रहे थे, जिसमें पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.