ETV Bharat / state

एमबीबीएस की छात्रा ने खुद को जिंदा जलाया, मौत - सहारनपुर न्यूज

सहारनपुर जिले के सदर बाजार थाना इलाके में एक एमबीबीएस की छात्रा ने खुद को जिंदा जला लिया, जिससे छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

एमबीबीएस की छात्रा ने खुद को जिंदा जलाया
एमबीबीएस की छात्रा ने खुद को जिंदा जलाया
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 7:15 PM IST

सहारनपुर : जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी की रहने वाली एक एमबीबीएस की छात्रा ने मकान की छत पर पहुंचकर खुद को आग लगा ली. बुरी तरह से झुलसी छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि छात्रा तनाव में चल रही थी.

छात्रा ने खुद को जिंदा जलाया

सहारनपुर जनपद के आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले रामचंद्र एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं. उनकी 30 वर्षीय बेटी शालू उर्फ अंबिका मेडिकल कॉलेज पिलखनी से एमबीबीएस कर रही थी. कोरोना काल में छुट्टी होने के कारण अंबिका अपने घर आई थी. लेकिन वह कॉलेज से आने के बाद तनाव में थी. परिजनों ने उसकी परेशानी का कारण भी पूछा, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया. मंगलवार को अचानक उसने खुद को आग लगाकर जिंदा जला दिया. इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

इसे भी पढे़ं- दहेज में 10 लाख रुपए न मिलने पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक

जानकारी के अनुसार, छात्रा ने मंगलवार की सुबह अपने परिजनों से कहा कि वह अपनी नानी के घर जा रही है. आवास विकास में ही उसकी नानी रहती हैं. नानी के घर जाने के बाद उसने नाश्ता किया और मकान की छत पर चली गई. उसने जीने का दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद उसने अपने शरीर पर केरोसीन डालकर आग लगा ली. मकान की छत पर धुंआ उठा तो पड़ोसियों ने शोर मचाया. इसके बाद दरवाजा तोड़कर छात्रा को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन उसकी कुछ देर के बाद मौत हो गई.

सदर बाजार थाना प्रभारी हरेंद सिंह ने बताया कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. छात्रा ने आग लगाकर आत्महत्या की है. कारणों का पता किया जा रहा है.

सहारनपुर : जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी की रहने वाली एक एमबीबीएस की छात्रा ने मकान की छत पर पहुंचकर खुद को आग लगा ली. बुरी तरह से झुलसी छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि छात्रा तनाव में चल रही थी.

छात्रा ने खुद को जिंदा जलाया

सहारनपुर जनपद के आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले रामचंद्र एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं. उनकी 30 वर्षीय बेटी शालू उर्फ अंबिका मेडिकल कॉलेज पिलखनी से एमबीबीएस कर रही थी. कोरोना काल में छुट्टी होने के कारण अंबिका अपने घर आई थी. लेकिन वह कॉलेज से आने के बाद तनाव में थी. परिजनों ने उसकी परेशानी का कारण भी पूछा, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया. मंगलवार को अचानक उसने खुद को आग लगाकर जिंदा जला दिया. इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

इसे भी पढे़ं- दहेज में 10 लाख रुपए न मिलने पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक

जानकारी के अनुसार, छात्रा ने मंगलवार की सुबह अपने परिजनों से कहा कि वह अपनी नानी के घर जा रही है. आवास विकास में ही उसकी नानी रहती हैं. नानी के घर जाने के बाद उसने नाश्ता किया और मकान की छत पर चली गई. उसने जीने का दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद उसने अपने शरीर पर केरोसीन डालकर आग लगा ली. मकान की छत पर धुंआ उठा तो पड़ोसियों ने शोर मचाया. इसके बाद दरवाजा तोड़कर छात्रा को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन उसकी कुछ देर के बाद मौत हो गई.

सदर बाजार थाना प्रभारी हरेंद सिंह ने बताया कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. छात्रा ने आग लगाकर आत्महत्या की है. कारणों का पता किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.