सहारनपुर: कोरोना वायरस के चलते जिले में साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर मेयर संजीव वालिया ने ईटीवी से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सभी लोग 5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट के लिए सभी लाइटें बंद कर मोमबत्ती, दिया, मोबाइल की फ्लैश लाइट आदि को जलाकर कोरोना जैसी घातक बीमारी से लड़ने के लिए सभी का उत्साह वर्धन करें.
सहारनपुर के मेयर ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत
मेयर संजीव वालिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि निश्चित तौर से पूरा विश्व इस समय नरेंद्र मोदी जी की तरफ और भारत की तरफ देख रहा है. कोरोना वायरस से निबटने के लिए पीएम जिस मजबूती के साथ भारत का नेतृत्व कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है.
मेयर संजीव वालिया ने कहा कि जिस प्रकार 5 मिनट तक थाली, ताली, शंख बजाया गया, जिसके द्वारा हमारे स्वास्थ्य कर्मचारियों, पुलिस के जवानों, मीडिया कर्मियों का उत्साहवर्धन किया गया था और देश को एक संदेश देने का काम किया गया, इससे पता चला है कि पूरा हिंदुस्तान इस बीमारी से लड़ने के लिए खड़ा हो गया है.
उसी संदेश को देखते हुए एक बार फिर 5 तारीख को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों की सभी लाइटें बन्द करके मोबाइल लाइट, मोमबत्ती जलाकर वैसा ही संदेश पूरे देश में कायम करना है. मेयर ने नगर निगम की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि निश्चित तौर से जब से यह कोरोना वायरस का मामला शुरू हुआ है और पिछले 15 दिन से मैं देख रहा हूं कि मेरे सफाई कर्मचारी मेरे सफाई नायक हैं.
निश्चित तौर से मैं उनकी जितनी प्रशंसा करूं उतनी कम है. जिस मजबूती के साथ वह अपने काम में लगे हुए हैं और जो कार्य वह पहले किया करते थे, उससे दोगुनी क्षमता से कार्य कर रहे हैं.