सहारनपुर: सपा-बसपा और रालोद गठबंधन ने रविवार को देवबंद में सयुंक्त रैली कर लोकसभा चुनाव का आगाज कर दिया है. एक साथ एक मंच पर तीन पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने चुनाव का आगाज कर न सिर्फ बीजेपी पर निशाना साधा बल्कि कांग्रेस पर भी भड़ास निकाली. इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने संबोधन में पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान दिया है.
दरअसल, रविवार को सहारनपुर के देवबंद में गठबंधन की संयुक्त रैली आयोजित की गई. गठबंधन की यह पहली रैली थी, जिसमें तीनो दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने न सिर्फ लोकसभा चुनाव का आगाज किया है बल्कि एक मंच से एक साथ दो पूर्व मुख्यमंत्रियों ने विशाल जनसभा को संबोधित किया.
गठबंधन की सरकार में दी जाएगी सरकारी नौकरी
इस दौरान मायावती मंच से बोलते हुए बीजेपी और कांग्रेस पर पूरी तरह हमलावर रहीं. अपने संबोधन को शुरू करते ही उन्होंने कहा कि पूरे देश की तरह उत्तर प्रदेश में भी हो रहे इन चुनाव में बीएसपी, सपा और रालोद के इस गठबंधन की यह पहली चुनावी रैली है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे सभी गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को भारी संख्या में वोट देकर विजयी बनाएं. मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक बयान दिया और कहा कि अब वे कभी भी गठबंधन के बारे में शराब से लेकर न जाने क्या-क्या बोलने लग जाएंगे. इस चुनाव में उनकी बौखलाहट से उत्तर प्रदेश से भाजपा जा रही है और गठबंधन आ रहा है. अपने संबोधन में कांग्रेस के घोषणा पत्र को घेरते हुए कहा कि यदि केंद्र में गठबंधन की सरकार आती है तो वे देश की गरीब जनता और किसानों को 6 हजार रुपये ही नहीं बल्कि सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे.
पीएम मोदी सिर्फ गरीबों का साथ देने का नाटक कर रहे
मायावती ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को देश की कोई भी चिंता नहीं है. वह तो अपनी पार्टी भाजपा की ब्रांडिंग में लगे हैं. अब उनको गठबंधन से डर लग रहा है. यह तो तय है कि अब उत्तर प्रदेश से भाजपा जा रही है और गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ आ रहा है. पीएम मोदी सिर्फ गरीबों का साथ देने का नाटक कर रहे हैं. उनका पूरा ध्यान तो धन्ना सेठों को और अमीर बनाने का है. उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त ही भाजपा को फिल्मी कलाकार व मंदिर याद आते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी ने चुनाव प्रचार में हजारों करोड़ रुपये खत्म किए. साथ ही लोगों से प्रलोभन वाले घोषणापत्र पर विश्वास न करने की भी अपील की.
मायावती ने कहा कि पीएम ने सरकारी खजाने को लुटा दिया. आज देश की सीमा सुरक्षित नहीं है. भाजपा की सरकर में आरक्षण व्यवस्था कमजोर रही है. मोदी की देश भक्ति सामने आई, पुलवामा हमले के दिन भाजपा ने कार्यक्रम किया.
कांग्रेस खुद ही बीजेपी का कर रही फायदा
मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने कई सीटों पर ऐसे प्रत्याशी खड़े किए हैं जो भाजपा को फायदा पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त ही खाट यात्रा याद आती है. मायावती ने मुसलमानों को कहा कि आपका वोट बंटना नहीं चाहिए, आप सभी गठबंधन को एकतरफा वोट करें. सहारनपुर में मुसलमानों को मालूम है कि यहां के बसपा प्रत्याशी का टिकट हमने पहले ही घोषित कर दिया था लेकिन कांग्रेस ने जानबूझ कर भाजपा को जिताने के लिए मुस्लिम प्रत्याशी दिया. हमारे कार्यकर्ताओं की हर पोलिंग और सेक्टर लेवल पर ये जिम्मेदारी है कि हमारा एक भी वोट न बंटने पाए. कांग्रेस ने मुझे मिलने वाले वोटों को बांटने के लिए ऐसी जाति और धर्म के उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जिससे भाजपा जीत जाए.