सहारनपुर : कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. देशभर में लॉकडाउन के दौरान सभी से घरों में रहने की अपील की जा रही है. लॉकडाउन में सक्षम लोग गरीब असहाय लोगों को खाना तो खिलवा रहे हैं लेकिन मास्क की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है. इसके चलते हम और आप समाज सेवा समिति ने गरीबों को मास्क देने का बीड़ा उठाया है.
समिति की अध्यक्ष सुनीता सैनी संस्था की महिलाओं के साथ मिलकर मास्क की सिलाई कर रही है. इसके साथ ही झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को निशुल्क वितरित कर रही है. यह मास्क उस कपड़े के बनाए जा रहे हैं, जिस कपड़े के बने मास्क ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर इस्तेमाल करते हैं. ताकि गरीब लोग इसे धुलाई कर दोबारा इस्तेमाल कर सकें. वैसे तो सुनीता सैनी संस्था की ओर से लड़कियों और महिलाओं को निशुल्क सिलाई सिखा रही हैं. महामारी के इस दौर में प्रतिदिन 100 से 150 मास्क बनाकर झुग्गी झोपड़ी में बसे लोगों को बांट रही हैं.
सुनीता सैनी ने बताया कि यह मास्क उस हरे कपड़े से बनाए गए हैं, जिसे ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर और स्टाफ पहनते हैं. उन्होंने बताया कि महामारी के समय सभी लोग अपने अपने तरीके से हर किसी की मदद कर रहे हैं, लेकिन कई जगह पर मास्क नहीं बांटे गए, तो उन्होंने मास्क वितरित किए.