सहारनपुर: जिले में लगातार करोना से संक्रमित लोगों की संख्या में भारी इजाफा होता नजर आ रहा है. इसको देखते हुए जिले में किसी भी तरह की बाजार खुलने की छूट नहीं दी गई है.
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो दिशानिर्देश दिए गए हैं. उन पर विचार कर उन नियमों को किस तरह से शहर में लागू करना है, उसका निर्णय लिया जाएगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की बाजार खुलने की परमिशन नहीं है. पहले जैसे ही सुबह 6 बजे से 9 बजे तक राशन की दुकानें खुलेंगी, हालांकि रमजान माह को देखते हुए सुबह 5 बजे से 9 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है, जिससे कि रोजा रखने वाले लोगों के लिए खाने का सामान खरीदने में आसानी हो.