सहारनपुर: देवबन्द कोतवाली क्षेत्र में खेत में पानी भरने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों, धारदार हथियारों के साथ हमला कर फायरिंग भी की. झगड़े में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
खेत मे पानी भरने को लेकर हुए विवाद ने लिया खूनी संघर्ष का रूप
- देवबन्द कोतवाली के ग्राम परौली मिरगपुर में सुबह गेंहू के खेत मे पानी भरने को लेकर दो पक्षों में जमकर कहासुनी हुई.
- देखते ही देखते ये कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई.
- एक पक्ष के सेठपाल, पिरथी और नितिन का आरोप है कि वे अपने खेत मे काम करने गए थे.
- जैसे ही वे खेत पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके गेहूं के कटे लान में पानी छोड़ दिया गया है.
- जब उन्होंने दूसरे पक्ष के सुरेश,सुरेंद्र, मनोज आदि से इस बारे में बात की तो दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया.
- इसमें सेठपाल, पिरथी और नितिन घायल हो गए.
- जैसे ही इसकी सूचना गांव में पहुंची तो घायलों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए.
- इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ.
- इस संघर्ष में दोनों पक्षों के दर्जनों लोग घायल हो गए.
- दूसरे पक्ष का कहना है कि प्रथम पक्ष ने पहले मारपीट शुरू की थी.
थाना देवबंद के मिरगपुर गांव में खेत में पानी लगाने को लेकर मारपीट हुई थी. फिलहाल इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर ली गई है. -विनीत भटनागर, एसपी सिटी(सहारनपुर)