सहारनपुर: एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गरीब असहाय परिवारों को सस्ता गेंहू चावल मुहैया कराने के दावे कर रही है. वहीं, गरीबों के निवाले की चोरी भी बदस्तूर जारी है. राशन डीलर माफियाओं के साथ मिलकर न सिर्फ अपनी जेब भर रहे हैं बल्कि गरीबों के निवाले को डकार रहे हैं.
ताजा मामला सहारनपुर के गांव बुढ़ाखेड़ा का है जहां कई महीनों से निलंबित चल रहे राशन डीलर के घर से गरीबों के राशन की बड़ी खेप बरामद हुई है. भूसे में दबे गेहूं और चावल से भरे बोरे मिले हैं. जिला आपूर्ति विभाग की टीम ने चोरी के राशन को जब्त कर लिया है. हैरत की बात ये है कि राशन की उक्त दुकान कई महीनों से निलंबित चल रही थी. बावजूद इसके निलंबित राशन डीलर के घर राशन की खेप पहुंचना जिला आपूर्ति विभाग पर भी सवाल खड़े कर रहा है. हालांकि, जिला आपूर्ति विभाग राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहा है.
ब्लॉक गंगोह इलाके के गांव बुड्ढाखेड़ा में राशन डीलर(Ration dealer in village Budhakheda) इरफान की दुकान राशन की काला बाजारी के चलते निलंबित कर दी गई थी. इसके बाद प्रधान की संतुति पर दूसरे ग्रामीण को राशन वितरण की जिम्मेदारी दी गई थी. बावजूद इसके ग्रामीणों को पूरा राशन नहीं मिल पा रहा था. इसके चलते ग्रामीणों ने राशन की चोरी पकड़ने के लिए पहरेदारी शुरू कर दी. ग्रामीणों की शिकायत पर शनिवार की देर रात सप्लाई इंस्पेक्टर हरदेश कुमार ने निलंबित राशन डीलर इरफान पुत्र जमशेद के घर में छापेमारी की, तो हैरान रह गए. भूसे के कमरे में चोरी के राशन का गेंहू और चावल छिपाया गया था. भूसे के कोठे से सैकड़ो बोरे बरामद हुए हैं. इसके बाद ग्रामीणों में रोष बना हुआ है.
यह भी पढ़ें:मेरठ में अवैध पशु कटान की सूचना पर पुलिस का छापा, 10 से ज्यादा पशु बरामद
सप्लाई इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया गांव वासियों की सूचना पर दो अलग-अलग घर में बने भूस के कमरों पर छापा मारा गया. जहां से बड़ी मात्रा में सरकारी राशन पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि यह राशन पूर्व डीलर के घर में से बरामद हुआ है जो कि दो महीने पहले ही सस्पेंड किया गया था. सारे राशन को जब्त कर लिया गया है. बरामद राशन को अलग अलग दो गाड़ियों में पुलिस व सप्लाई इंस्पेक्टर की निगरानी में भिजवाया गया है. राशन चोरी की जांच की जा रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:कोचिंग सेंटर में घुसकर महिलाओं ने किया हंगामा, जमकर की मारपीट