सहारनपुर: लॉकडाउन के बाद काम ठप पड़ने के कारण बड़ी संख्या में मजदूर अपने घर लौटने को मजबूर हैं. इसकी बड़ी वजह उनके सामने खाने की संकट है. ऐसे ही कुछ मजदूर पंजाब से साइकिल से ही अपने घर को निकल पड़े हैं. जो शुक्रवार सहारनपुर पहुंचे. इन मजदूरों से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
उन्होंने बताया कि आजमगढ़ जिले से वो पंजाब के लुधियाना में मजदूरी करने गए थे. लॉकडाउन के बाद वे लोग पंजाब में ही फंसे रह गए. जब तक उनके पास पैसे थे तब तक वह राशन का सामान खरीदते रहे. जब उनके पास पैसे खत्म हो गए तो उन्होंने पंजाब सरकार से राशन की गुहार लगाई. लेकिन किसी तरह की कोई सहायता नहीं मिलने के बाद अब वह अपने घर लौटने को मजबूर हैं.
भूख की मार झेल रहे सभी मजदूर साइकिल पर सवार होकर पंजाब के लुधियाना से यूपी के आजमगढ़ के लिए निकल पड़े. उनका कहना है कि अगर मरना ही है तो यहां भूखे रहकर क्यों मरे. अपने गृह जनपद जाने के प्रयास में अगर मर भी जाएं तो कोई गम नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें- मेरठ मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन सप्लाई का टेंडर निरस्त, भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद डिप्टी सीएम ने की कार्रवाई