ETV Bharat / state

योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले डॉ. धर्म सिंह सैनी का जानिए राजनीतिक सफरनामा - सुन्ना सईद माजरा गांव

सहारनपुर के कद्दावर ओबीसी नेता एवं उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी ने योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. आइए जानते हैं कि धर्म सिंह सैनी का अब तक राजनीतिक सफरनामा...

धर्म सिंह सैनी.
धर्म सिंह सैनी.
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 6:56 PM IST

सहारनपुर: विधानसभा चुनाव आते ही उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल देखी जा रही है. एक के बाद एक मंत्री और विधायक भाजपा से इस्तीफा दे रहे हैं. इसी कड़ी में सहारनपुर के कद्दावर ओबीसी नेता एवं उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी ने मंत्री पद से गुरुवार को इस्तीफा देकर चौंका दिया है. सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर धर्म सिंह सैनी 14 जनवरी को स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे.

डॉ. धर्म सिंह सैनी स्वामी प्रसाद मौर्य के बहुत नजदीकी माने जा रहे हैं. जहां पूर्वांचल के सैनी, मौर्य, कुशवाह, शाक्य, माली समाज में स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी पकड़ रखते हैं वहीं पश्चिम में डॉ. धर्म सिंह सैनी के नाम का डंका बजता है. यही वजह है कि ओबीसी नेताओं के पार्टी छोड़ने के बाद बीजेपी नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है. डॉ. धर्म सिंह सैनी 4 बार विधायकी का चुनाव जीत चुके हैं और 2017 के चुनाव में स्वामी प्रसाद मौर्य साथ ही भाजपा ज्वाइन की थी.

30 साल से राजनीति में हैं सक्रिय
उल्लेखनीय है कि कि डॉ. धर्म सिंह सैनी पश्चमी उत्तर प्रदेश के सैनी, कुशवाह, शाक्य, मौर्य एवं सैनी समाज के कद्दावर नेता माने जाते हैं. सहारनपुर देहात इलाके के सुन्ना सईद माजरा गांव के रहने वाले डॉ. धर्म सिंह सैनी के परिवार से ज्यादातर सदस्य डॉक्टरी पेशे से जुड़े हैं. धर्म सिंह करीब 30 सालों से राजनीति करते आ रहे हैं. अब तक के राजनीतिक कैरियर में डॉ. धर्म सिंह सैनी 4 बार विधायक और 2 बार उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

2002 में पहली बार बने विधायक
डॉ. धर्म सिंह सैनी 2002 और 2007 में बसपा के टिकट पर सरसावा विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे. 2007 में चुनाव जितने के बाद मायावती सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री बनाया था. हालांकि 2012 में सरसावा विधानसभा सीट का परिसीमन के साथ नाम बदलकर नकुड़ कर दिया गया. 2012 में भी डॉ. धर्म सिंह सैनी नकुड़ विधानसभा से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते. 2017 विधानसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे. 2017 में बीजेपी के टिकट पर चौथी बार नकुड़ सीट से विधायक चुने गए. इसके बाद योगी केबिनेट में उनको आयुष मंत्री बनाया गया.

कांग्रेस के इमरान मसूद दे चुके मात
गौरतलब है कि जिले में करीब 3 लाख 75 हजार सैनी मतदाता हैं. नकुड़ विधानसभा सैनी बाहुल्य माना जाता है. यही वजह है कि डॉ. धर्म सिंह ने 2012 और 2017 दोनों चुनाव में इमरान मसूद को शिकस्त दी थी. 2012 में सपा सरकार बनने के बाद मायावती ने धर्म सिंह सैनी को विधानसभा में लोक लेखा समिति का चेयरमैन बनाया था.

इसे भी पढ़ें-आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी दिया इस्तीफा, छोड़ा सरकारी आवास

स्वामी प्रसाद मौर्य के खास हैं धर्म सिंह सैनी
धर्म सिंह सैनी यूपी की राजनीति के मौसम वज्ञानिक कहे जाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य का सबसे नजदीकी मंत्री बताया जाता है. एक ही जाति के होने के चलते छोटे बड़े कार्यक्रमो में एक दूसरे के परिवार में आना-जाना लगा रहता है. स्वामी प्रसाद मौर्य सरकारी या गैरसरकारी कार्यक्रम के लिए सहारनपुर आते हैं तो डॉ. धर्म सिंह सैनी के घर जाना नहीं भूलते. यहां तक कि राजनीतिक फैसले भी एक दूसरे से सलाह मशवरा करते हैं.

सहारनपुर: विधानसभा चुनाव आते ही उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल देखी जा रही है. एक के बाद एक मंत्री और विधायक भाजपा से इस्तीफा दे रहे हैं. इसी कड़ी में सहारनपुर के कद्दावर ओबीसी नेता एवं उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी ने मंत्री पद से गुरुवार को इस्तीफा देकर चौंका दिया है. सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर धर्म सिंह सैनी 14 जनवरी को स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे.

डॉ. धर्म सिंह सैनी स्वामी प्रसाद मौर्य के बहुत नजदीकी माने जा रहे हैं. जहां पूर्वांचल के सैनी, मौर्य, कुशवाह, शाक्य, माली समाज में स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी पकड़ रखते हैं वहीं पश्चिम में डॉ. धर्म सिंह सैनी के नाम का डंका बजता है. यही वजह है कि ओबीसी नेताओं के पार्टी छोड़ने के बाद बीजेपी नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है. डॉ. धर्म सिंह सैनी 4 बार विधायकी का चुनाव जीत चुके हैं और 2017 के चुनाव में स्वामी प्रसाद मौर्य साथ ही भाजपा ज्वाइन की थी.

30 साल से राजनीति में हैं सक्रिय
उल्लेखनीय है कि कि डॉ. धर्म सिंह सैनी पश्चमी उत्तर प्रदेश के सैनी, कुशवाह, शाक्य, मौर्य एवं सैनी समाज के कद्दावर नेता माने जाते हैं. सहारनपुर देहात इलाके के सुन्ना सईद माजरा गांव के रहने वाले डॉ. धर्म सिंह सैनी के परिवार से ज्यादातर सदस्य डॉक्टरी पेशे से जुड़े हैं. धर्म सिंह करीब 30 सालों से राजनीति करते आ रहे हैं. अब तक के राजनीतिक कैरियर में डॉ. धर्म सिंह सैनी 4 बार विधायक और 2 बार उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

2002 में पहली बार बने विधायक
डॉ. धर्म सिंह सैनी 2002 और 2007 में बसपा के टिकट पर सरसावा विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे. 2007 में चुनाव जितने के बाद मायावती सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री बनाया था. हालांकि 2012 में सरसावा विधानसभा सीट का परिसीमन के साथ नाम बदलकर नकुड़ कर दिया गया. 2012 में भी डॉ. धर्म सिंह सैनी नकुड़ विधानसभा से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते. 2017 विधानसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे. 2017 में बीजेपी के टिकट पर चौथी बार नकुड़ सीट से विधायक चुने गए. इसके बाद योगी केबिनेट में उनको आयुष मंत्री बनाया गया.

कांग्रेस के इमरान मसूद दे चुके मात
गौरतलब है कि जिले में करीब 3 लाख 75 हजार सैनी मतदाता हैं. नकुड़ विधानसभा सैनी बाहुल्य माना जाता है. यही वजह है कि डॉ. धर्म सिंह ने 2012 और 2017 दोनों चुनाव में इमरान मसूद को शिकस्त दी थी. 2012 में सपा सरकार बनने के बाद मायावती ने धर्म सिंह सैनी को विधानसभा में लोक लेखा समिति का चेयरमैन बनाया था.

इसे भी पढ़ें-आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी दिया इस्तीफा, छोड़ा सरकारी आवास

स्वामी प्रसाद मौर्य के खास हैं धर्म सिंह सैनी
धर्म सिंह सैनी यूपी की राजनीति के मौसम वज्ञानिक कहे जाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य का सबसे नजदीकी मंत्री बताया जाता है. एक ही जाति के होने के चलते छोटे बड़े कार्यक्रमो में एक दूसरे के परिवार में आना-जाना लगा रहता है. स्वामी प्रसाद मौर्य सरकारी या गैरसरकारी कार्यक्रम के लिए सहारनपुर आते हैं तो डॉ. धर्म सिंह सैनी के घर जाना नहीं भूलते. यहां तक कि राजनीतिक फैसले भी एक दूसरे से सलाह मशवरा करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.