सहारनपुर: कृषि कानूनों के विरोध में आयोजित राष्ट्रीय लोक दल की किसान महापंचायत में जयंत चौधरी केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि इस बिल को रद्द किया जाना चाहिए, क्योंकि यह किसानों के लिए खतरनाक है.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, जयंत चौधरी सहारनपुर में थे, जहां कस्बा नकुड में उन्होंने किसानों की एक महापंचायत को संबोधित किया. महापंचायत को राष्ट्रीय लोक दल के बैनर पर आयोजित किया गया था. किसान पंचायत में आसपास के क्षेत्रों से किसान अपने ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भारी संख्या में पहुंचे थे. महापंचायत में किसानों की भारी भीड़ को देखते हुए आरएलडी नेता जयंत चौधरी के चेहरे पर एक सुकून भरी राहत भी नजर आई.
किसान महापंचायत में जयंत चौधरी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर हमला किया. जयंत चौधरी ने कृषि बिल पर बोलते हुए कहा कि यह किसानों के लिए एक खतरनाक बिल है, जिसको रद्द किया जाना ही किसान और देश हित में होगा. जयंत चौधरी ने कहा कि भारत की केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं को लगातार नजरअंदाज कर रही है. उसी तरह उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी किसानों समेत अन्य समस्याओं पर भी गंभीर नजर नहीं आ रही है.
पंचायत चुनाव पर बोलते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि पंचायत चुनाव में लोग भारतीय जनता पार्टी को उसकी औकात बताने का काम करेंगे. उत्तर प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं, जिससे लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर हो रही है.