सहारनपुर: देहरादून (उत्तराखंड) से अपहृत हुए पांच वर्षीय बच्चे का शव बुधवार को उत्तराखंड पुलिस ने देवबंद के निकट साखन नहर के पुल के नीचे से बरामद कर लिया. 10 लाख रुपये की फिरौती वसूलने के चलते बच्चे का अपहरण किया गया था. देवबंद पुलिस ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम होने के बाद बच्चे के शव को परिजनों को सौंप दिया.
दरअसल, देहरादून के विकासनगर स्थित सहसपुर थाना क्षेत्र में किराना व्यापारी पप्पू के पुत्र अभय (5) का मंगलवार की शाम घर के निकट से अपहरण कर लिया गया था. देर शाम तक जब अभय घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने जब अभय की तलाश शुरू की तो देर रात दो अपहरणकर्ता पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जिन्होंने कड़ी पूछताछ के बाद अभय की हत्या कर शव को देवबंद स्थित साखन नहर में फेंकना बताया.
बुधवार को देहरादून पुलिस अपहरणकर्ताओं के साथ देवबंद पहुंची और स्थानीय पुलिस को साथ लेकर साखन नहर पहुंची, जहां अपहरणकर्ताओं की निशानदेही पर अभय का शव नहर स्थित पुल के पिलर के नीचे से बरामद किया गया.
देहरादून के क्राइम ब्रांच के अधिकारी विनीत जटराना ने बताया कि अभय के अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं ने रात में फोन कर उसके पिता से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. फिरौती की रकम मांगने के बाद ही परिजनों द्वारा सहसपुर थाना पुलिस को अपहरण की सूचना दी गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया तो चेकिंग के दौरान दोनों बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए.