सहारनपुर : भीम आर्मी संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के बाद पश्चिमी प्रदेश के विपक्षी नेता हाल जानने जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं, वहीं अन्य प्रदेशों के जनप्रतिनिधि भी सहारनपुर का रुख कर रहे हैं. बुधवार को जानलेवा हमले में घायल हुए चंद्रशेखर आजाद से मिलने गुरुवार की सुबह से ही आईसीयू वार्ड में वीआईपी लोगों का तांता लगा हुआ है. उतराखंड की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा भी भीम आर्मी संस्थापक का हाल जानने पहुंचे. उन्होंने चन्द्रशेखर की हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि इस हमले से वे घबराए नहीं, सब लोग उनके साथ हैं. उन्होंने यूपी सरकार से चंद्रशेखर के लिए सुरक्षा की मांग की है.
खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने कहा कि 'आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद दलित एवं पिछड़ों के लिए ही नहीं बल्कि सर्व समाज के पीड़ित लोगों के लिए लड़ाई लड़ते आ रहे हैं. उन पर हुए हमले की जितनी भी निंदा की जाए कम है. उमेश शर्मा ने यूपी की योगी सरकार से भीम आर्मी संस्थापक चन्द्रशेखर आजाद को सुरक्षा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आजाद दलित पिछड़ों की आवाज बनकर देश के सभी प्रदेशों में जाते रहते हैं. उनकी जान को खतरा हमेशा बना रहता है. बावजूद इसके यूपी की प्रदेश और केंद्र की मोदी सरकार ने एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुरक्षाकर्मी मुहैया नहीं कराई है. ऐसे में अगर उन्हें सुरक्षा मिली होती तो उन पर हमला नहीं होता. उन्होंने बताया कि इस वक्त उनकी हालत में सुधार है. सरकार को चाहिये उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए, ताकि इस हमले के बाद उनका मनोबल बढ़े और वे दलित पिछड़ों की आवाज बन कर उन्हें न्याय दिलाते रहें. पुलिस को चाहिए कि हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करें.'