सहारनपुर: 2020 में आई कोरोना महामारी के बाद कावड़ मेला शुरू होने जा रहा है. तीन साल बाद सावन का यह कावड़ मेला पुलिस और जिला प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है. कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जहां जिला प्रशासन ने सड़कों एवं अन्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं वहीं, पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम में जुटे हैं. कावड़ सुरक्षा को लेकर जिले के एसएसपी और जिलाधिकारी ने कावड़ मार्ग का निरीक्षण कर संबधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. साथ ही सेवा शिविर आयोजकों को भी नियमो का पालन करने की अपील की हैं. कावड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले थानों और पुलिस चौंकियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा कावड़ यात्रा मार्ग CCTV कैमरों के साथ अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा.
बता दें कि, देश भर से करोड़ों श्रदालु हर की पैड़ी हरिद्वार से गंगाजल भर कर अपने-अपने गंतव्य को जाते हैं. जहां वे महाशिवरात्रि के दिन अपने आराध्य देवों के देव महादेव को जलाभिषेक कर धर्मलाभ उठाते हैं. हरिद्वार से गंगा जल भर कर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों के लाखों सहारनपुर जनपद से होकर अपने गंतव्यों को जाते हैं. लेकिन 2020 में आये कोरोना वायरस की वजह से सभी धार्मिक, सामाजिक एवं सार्वजनिक अनुष्ठानों पर कोरोना ग्रहण लग गया था. सुरक्षा के लिहाज से 2020 और 2021 के सावन महीने में कावड़ यात्रा पर प्रतिबंद लगाया गया था. कोरोना काल के बाद इस बार हालात थोड़े सामान्य हुए हैं. जिसके चलते कावड़ यात्रा की अनुमति मिल गई हैं.
इसे भी पढ़े-कांवड़ यात्रा की तैयारियां जोरों पर, डीएम ने दिए खास निर्देश
पिछले वर्षों की तरह कावडियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की जा रही है. इसमें कई गोपनीय प्लान बनाये गये हैं. यदि कोई असामाजिक तत्व कावड मेले में बाधा या माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जायेगी. इसके लिये हर तरह की सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जा रहा हैं.
पुलिस प्रशासन आने वाली कावड यात्रा के लिये पूरी तरह से तैयार हैं. कावड मेले के दौरान चप्पे चप्पे पर पीएसी, पैरामिलिट्री फोर्स, स्थानीय पुलिस के साथ सादे कपड़ों में पुलिस कर्मी तैनात किये जायेंगे. हरिद्वार सीमा के भगवानपुर से लेकर यमुना पुल तक कावड़ मार्ग पर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. कोरोना काल के बाद इस बार कावड़ियों की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए कैमरों की संख्या बढ़ाई गई है. 100 से ज्यादा कैमरे लगाए जाना प्रस्तावित है. 600 सिविल डिफेन्स वार्डन, 100 ट्रैफिक वार्डन, 100 ट्रैफिक वार्डन समेत सेकड़ों पुलिस कर्मी कावड़ियों के भेष में रह कर कावड़ मेले में संदिग्ध पर निगरानी रखेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप