कानपुर: अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी में एक टाइगर में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद कानपुर जू प्रशासन अलर्ट हो गया है. यहां पर जानवरों को वायरस से बचाने के लिए जुगाड़ का सैनिटाइजेशन बनाया गया है, जो अंदर जाने वाली गाड़ियों को दो मिनट में संक्रमण से मुक्त कर देता है.
कानपुर चिड़ियाघर के सहायक निदेशक एके सिंह के मुताबिक चिड़ियाघर के प्रवेश द्वार पर वाहनों को सैनिटाइज करने के लिए खराब चैंबर से सोलह नोजल निकालकर सैनिटाइजेशन टनल बनाया गया है. खराब पानी की टंकी में सैनिटाइज मैटेरियल डलवाकर, उसको नोजल से जोड़ा गया है.
कर्मचारियों की जांच के बाद ही उन्हें वन्यजीवों के बाड़ों में जाने दिया जाता है. साथ ही गेट पर स्प्रे मशीन की मदद से कर्मचारियों को हर दिन सैनिटाइज किया जाता है. सभी फील्ड स्टाफ को आवश्यक सुरक्षात्मक गियर प्रदान किए गए हैं. सभी बाड़ों को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जा रहा है.