सहारनपुर: केंद्र की NDA सरकार (पार्ट 2) को एक साल पूरा हो गया है. एक साल पूरा होने पर बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिना रही है. मोदी सरकार के इस कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना और सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर मामले में फैसला देना प्रमुख रहा.
वहीं कैराना लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद प्रदीप चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में कोरोना वायरस को हराने के लिए सही समय पर लॉकडाउन लागू किया गया था. उन्होंने बताया कि देश की जनता को 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज के जरिये रोजगार मुहैया कराने की पहल की गई है. प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद पहुंचाया गया. उन्होंने बताया कि देश में सड़कों और हाईवे पर अधूरे पड़े कार्यों को शुरू कराया गया है.
कैराना की जनता ने दिया आशीर्वाद
सांसद प्रदीप चौधरी ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि मोदी सरकार (पार्ट-2) का एक साल पूरा होने के साथ-साथ पिछले पांच साल का भी कार्यकाल काफी अच्छा रहा है. मोदी सरकार ने बड़े-बड़े ऐतिहासिक निर्णय लेने का काम किया है. सांसद प्रदीप चौधरी ने बताया कि मोदी सरकार में उन्हें भी उन ऐतिहासिक फैसलों का गवाह बनने का अवसर मिला है. उन्होंने बताया कि कैराना लोकसभा के क्षेत्र के लोगों का आशीर्वाद, प्यार और उनके मतदान की बदौलत उन्हें जनता का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है.
सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर बोला हमला
सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि देश में तीन तलाक का मुद्दा और नागरिकता संशोधन एक्ट जो एक बहुत ही महत्वपूर्ण रोल अदा करते हैं. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना सरकार के वो ऐतिहासिक फैसले हैं, जिसके बारे में विपक्ष के लोग तरह-तरह की बातें करने का काम करते थे. ऐसे विधेयकों को पास करने का काम मोदी सरकार ने किया है. NDA सरकार पार्ट-2 के 1 साल के कार्यकाल के अंतराल में बहुत सारी उपलब्धियां प्रधानमंत्री मोदी के माध्यम से देश के लोगों को मिली हैं.
भारत ही नहीं विश्व भर में कोरोना ने मचााया कहर
सांसद प्रदीप चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस ने भारत में ही नहीं विश्व भर में अपना कहर बरपाया है. दुनिया में जिस देश की स्वास्थ्य सेवाएं बहुत बेहतर थीं, वे देश भी बहुत बुरी तरीके से कोरोना की चपेट में आ गए हैं. भारत में भी कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी बनकर आया है और लगातार पैर पसारता जा रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने न सिर्फ समय पर लॉकडाउन लागू किया बल्कि देशवासियों को कोरोना से बचाव की गाइडलाइन के पालन करने का निर्देश दिया है. गाइडलाइन का पालन करके कोरोना को रोकने में अहम भूमिका देश की जनता ने निभाई है. अनलॉक-1 में लोगों को छूट के साथ सुविधाएं दी गई हैं. कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानियां बरतने की जरूरत है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य है.
मोदी सरकार ने दिया 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज
घर लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के सवाल पर सांसद प्रदीप चौधरी ने बताया कि मोदी सरकार ने इससे पहले भी सारी व्यवस्थाओं को देखते हुए 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की व्यवस्था की थी. इसके बाद 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की व्यवस्था की है, जिससे सभी सेक्टरों में काम करने वाले लोगों को लाभ मिले और आत्मनिर्भर होकर काम करें, क्योंकि लोकेल्टी के प्रोडक्ट को प्रोत्साहन देना हमारी सरकार ने प्राथमिकता में शामिल किया है.
सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि इससे उन सभी श्रमिकों को लाभ मिलेगा जो देश के विभिन्न हिस्सों से अपने घर लौट कर आए हैं. उन्होंने बताया हालांकि ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा, जो श्रमिक अपनी जगह काम करना चाहेंगे, उनकी व्यवस्था सरकार ने की है. आने वाले समय में श्रमिकों, किसानों और व्यापारियों के सामने कोई समस्या नहीं रहेगी. सरकार ने अपनी योजना पर काम शुरू किया है.
देश-प्रदेश में तेजी से बन रहीं सड़कें
गड्ढा मुक्त सडकों और अधूरे पड़े दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे के सवाल पर सांसद प्रदीप चौधरी ने बताया कि कहीं न कहीं सड़कों की स्थिति के बारे में पूरी जनाकारी उनके संज्ञान में है, जिसमें से ज्यादातर सड़कें प्रस्तावित की गई हैं और बहुत सारी सड़कें स्वीकृत हो चुकी हैं. कस्बा नकुड़ से गंगोह के रास्ते तीतरों, जलालाबाद और शामली जाने वाली लगभग 40 किलोमीटर की सड़क 26 करोड़ की लागत से बनने जा रही है.
सांसद प्रदीप चौधरी ने बताया कि पिछले दिनों से ये सड़क खराब स्थिति में थी, उसको उन्होंने सुधारने का काम किया है. इसके अलावा जो दिल्ली से चलकर के बागपत, शामली और सहारनपुर को जोड़ने वाला फोरलेन का मार्ग है, वह भी अधूरा पड़ा हुआ था. उन्होंने यह मुद्दा लोकसभा में उठाकर हाईवे पर काम शुरू कराया है. जिस पर तेजी से काम चल रहा है. बिडोली के रास्ते हरियाणा को जोड़ने वाले मार्ग के साथ अन्य सड़कें भी स्वीकृति है, जबकि कुछ स्वीकृत हो चुकी थीं, जो अचानक लगे लॉकडाउन की वजह से रुक गई हैं. जल्द ही सभी सडकों पर काम शुरू कर गड्ढा मुक्त कराया जाएगा.