सहारनपुर: लोकसभा के बाद बुधवार को राज्यसभा में पास हुए नागरिकता संशोधन बिल का देश के कई हिस्सों में विरोध हो रहा है. इसी क्रम में जमीय उलेमा-ए-हिंद ने भी जुमे की नमाज के बाद देशभर में सभी से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है. इस दौरान जमीयत पदाधिकारियों ने अपील की है कि कल जुमे की नमाज के बाद वह पूरे देश में शांति के साथ विरोध प्रदर्शन करें. सभी लोग सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग करें.
देशभर में करेंगे शांतिपूर्ण प्रदर्शन
- जमीयत उलेमा-ए-हिंद के जनरल सेक्रेटरी मौलाना महमूद मदनी ने CAB का विरोध किया है.
- जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने सभी नमाजियों से जुमे की नमाज के बाद शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील की है.
- जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के विरोध प्रदर्शन का देवबंदी उलेमाओं ने भी समर्थन किया है.
राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास किया गया है. शुक्रवार को इस बिल की पूरे तरीके से मुखालफत की जाएगी.
-मुफ्ती असद कासमी, देवबंदी उलेमा