सहारनपुर: देवबंद में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद ने फिर से सीएए तथा एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन किया. जमीयत के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने बताया कि इस कानून के विरोध में हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. इस प्रदर्शन के बाद 313 लोगों ने अपनी गिरफ्तारी दी, हालांकि मौके पर ही उन्हें छोड़ भी दिया गया.
नागरिकता संशोधन का विरोध
- देवबंद के ईदगाह मैदान में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद द्वारा सीएए व एनआरसी के विरोध में शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया गया.
- इस कानून के विरोध में 313 लोगों ने पुलिस को अपनी गिरफ्तारी दी ,जिन्हें मौके पर ही छोड़ दिया गया.
- जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि सीएए तथा एनआरसी भारत के संविधान की आत्मा के खिलाफ है.
- इस कानून का विरोध उनका संगठन लगातार जारी रखेगा.
- मौलाना ने कहा कि हम किसी तरह का हिंसा का समर्थन बिल्कुल नहीं करते और अलग-अलग शहरों में गिरफ्तारी का सिलसिला जारी रहेगा.
- प्रदर्शनस्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के चलते प्रशासनिक अधिकारी तथा भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात रहा.
इसे भी पढ़ें - सहारनपुर: CAA प्रोटेस्ट के दौरान पकड़े गए लोगों का केस लड़ेगी जमीयत-उलेमा-ए-हिन्द
सरकार जुल्म करने पर उतर आई है. अन्याय के खिलाफ चाहे कितनी ही लंबी लड़ाई लड़नी पड़े वह लड़ते रहेंगे. उनका विरोध प्रदर्शन रुकने वाला नहीं है. अलग-अलग शहरों में वह संविधान के खिलाफ इस कानून का विरोध करते रहेंगे.
- मौलाना महमूद मदनी, राष्ट्रीय महासचिव, जमीयत-उलेमा-ए-हिंद