सहारनपुर: जिले में पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने लूट की घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने मुठभेड़ कर अंतरराज्यीय गिरोह के 8 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इनके पास से 8 अवैध तमंचे 315 बोर जिंदा कारतूस, एक बजाज पल्सर बाइक, स्प्लेंडर बाइक और तीन मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया है.
अशोक कुमार खेड़ा गांव निवासी अपनी बाइक से अंबेटा जा रहा था. इन बदमाशों ने आतंकित करते हुए बाइक व मोबाइल फोन लूट लिया था. उक्त घटनाओं का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीमों का गठन किया. पुलिस ने गुड छप्पर रोड पर डकैती की योजना बनाते समय शातिर अभियुक्त, सोनू उर्फ संदीप, एहतेशाम, अशोक उर्फ प्रकाश, सद्दाम, माजिद, कुलदीप उर्फ किप्पा, सोनू, सुभान को मुठभेड़ कर गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 8 अवैध तमंचा, 315 बोर में कारतूस, एक बजाज पल्सर बाइक, स्प्लेंडर बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए है.
इसे भी पढे़ं:- सहारनपुर: सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल, 8 गिरफ्तार
गंगोह पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने थाना गंगोह क्षेत्र में डकैती की योजना बनाते हुए आठ अंतरराज्यीय गैंग के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 8 अवैध तमंचे, भारी मात्रा में कारतूस और पूर्व में इनके द्वारा लूटी गई बाइक बरामद की गई है.
-विद्यासागर मिश्रा, एसपी देहात