ETV Bharat / state

सहारनपुर: कृषि बिल के विरोध में किसानों की महापंचायत - सहारनपुर समाचार

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले स्थित बडगांव में भारतीय किसान संगठन का कृषि बिल के विरोध में चल रहा धरना सोमवार को महापंचायत में बदल गया. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह ने कहा कि जब तक किसानों को अधिकार नहीं मिलेगा, हमारा यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा.

saharanpur news
कृषि बिल का विरोध
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 7:26 PM IST

सहारनपुर: जिले के बडगांव में भारतीय किसान संगठन का कृषि बिल के विरोध में चल रहे धरने ने सोमवार को महापंचायत का रूप ले लिया. भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह के नेतृत्व में इस महापंचायत का आयोजन किया गया. इस दौरान ठाकुर पूरण सिंह ने कहा कि किसानों को अधिकार मिलने तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

गौरतलब है कि सरकार द्वारा कृषि विधेयक बिल पास कर दिया गया है, जिस पर राष्ट्रपति द्वारा अंतिम मुहर भी लगा दी गई है. सहारनपुर जिले के बडगांव क्षेत्र में कृषि बिल के विरोध में भारतीय किसान संगठन द्वारा सोमवार को किसान महापंचायत में किसानों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. भारतीय किसान संगठन का कृषि बिल के विरोध में पिछली 25 सितंबर से धरना प्रदर्शन जारी है.

भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह ने सरकार से काला कृषि बिल वापस लेने की मांग की है. ठाकुर पूरण सिंह का कहना है कि महापंचायत के बाद आगे के आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी. हालांकि इस दौरान महापंचायत को लेकर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स भी मौजूद रही. महापंचायत संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य में बैठी गूंगी-बहरी सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है. सरकार किसानों को खत्म कर उद्योगपतियों को बढ़ावा दे रही है. पूरण सिंह ने कहा कि किसानों की दोगुनी आय करने की बात करने वाली सरकार उनकी फसलों का वाजिब दाम भी नहीं दिला पा रही है.

वहीं किसान महापंचायत में क्षेत्र के आसपास से भी काफी संख्या में किसान पहुंचे थे, जिन्होंने अपना-अपना पक्ष रखा. इस दौरान महापंचायत को समर्थन देने के लिए आप नेता योगेश दहिया भी समर्थकों के साथ पहुंचे थे.

सहारनपुर: जिले के बडगांव में भारतीय किसान संगठन का कृषि बिल के विरोध में चल रहे धरने ने सोमवार को महापंचायत का रूप ले लिया. भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह के नेतृत्व में इस महापंचायत का आयोजन किया गया. इस दौरान ठाकुर पूरण सिंह ने कहा कि किसानों को अधिकार मिलने तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

गौरतलब है कि सरकार द्वारा कृषि विधेयक बिल पास कर दिया गया है, जिस पर राष्ट्रपति द्वारा अंतिम मुहर भी लगा दी गई है. सहारनपुर जिले के बडगांव क्षेत्र में कृषि बिल के विरोध में भारतीय किसान संगठन द्वारा सोमवार को किसान महापंचायत में किसानों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. भारतीय किसान संगठन का कृषि बिल के विरोध में पिछली 25 सितंबर से धरना प्रदर्शन जारी है.

भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह ने सरकार से काला कृषि बिल वापस लेने की मांग की है. ठाकुर पूरण सिंह का कहना है कि महापंचायत के बाद आगे के आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी. हालांकि इस दौरान महापंचायत को लेकर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स भी मौजूद रही. महापंचायत संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य में बैठी गूंगी-बहरी सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है. सरकार किसानों को खत्म कर उद्योगपतियों को बढ़ावा दे रही है. पूरण सिंह ने कहा कि किसानों की दोगुनी आय करने की बात करने वाली सरकार उनकी फसलों का वाजिब दाम भी नहीं दिला पा रही है.

वहीं किसान महापंचायत में क्षेत्र के आसपास से भी काफी संख्या में किसान पहुंचे थे, जिन्होंने अपना-अपना पक्ष रखा. इस दौरान महापंचायत को समर्थन देने के लिए आप नेता योगेश दहिया भी समर्थकों के साथ पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.