सहारनपुर: कोतवाली क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर दुकानदारों में दहशत का माहौल है. क्षेत्र के गांव अनवरपुर बिरौली और कलसिया बस स्टैंड पर शनिवार की रात चोरों ने दोनों जगह दुकानों के शटर काटकर हजारों रुपए की नकदी और सामान चोरी कर लिए.
शटर काटकर दुकान के अंदर घुसने का प्रयास
बिरौली बस स्टैंड पर राहुल सैनी के मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर का शटर काटकर चोर ने अंदर घुसने का प्रयास किया. लेकिन पास की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर जैसे ही चोर की नजर पड़ी तो वह कार में बैठकर फरार हो गया. उधर कोतवाली क्षेत्र के ही कलसिया बस स्टैंड पर उस्मान की स्पेयर पार्ट्स की दुकान का शटर काटकर हजारों रुपए की नकदी और कीमती सामान चोरी हो गए.
चोरी की बढ़ती घटनाओं से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल
पिछले 6 महीने में कलसिया और बिरौली बस स्टैंड पर 6 चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. पुलिस किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है. लग्जरी कार में घूम रहे चोर बेफिक्र अंदाज में इधर से उधर घटनाओं को अंजाम देते हुए घूम रहे हैं. खासबात यह है कि बिरौली बस स्टैंड और कलसिया बस स्टैंड दोनों ही जगहों पर रात्रि में पुलिस की टीम मौजूद रहती है. इसके बाद भी चोरियां हो रही हैं.
इसे भी पढ़ें:- शामली: हिंदू करते हैं मस्जिद की हिफाजत, सैंकड़ों सालों से नहीं हुई अजान