सहारनपुर: बेहट कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार रात जनरेटर बंद करने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलाए. इस खूनी संघर्ष में 7 महिलाओं सहित 13 लोग घायल हो गए. सूचना पर पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट में भर्ती कराया गया. हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
ग्राम संसारपुर में जनरेटर को बंद कराने के लिए एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे और तेजधार हथियार से हमला किया गया. इस खूनी संघर्ष में एक पक्ष के बिलाल, शाहिस्ता, आसमा पत्नी अफजल, शमां , फरहा पत्नी अजहर गंभीर रूप से घायल हो गए. दूसरे पक्ष से जमील व जिशान, अल्ला रखा, रिहान, अनस एवं उस्मान, जीशान, महवीस, परवीन पत्नी हसीन, नसीमा पत्नी जीशान व शाहिदा पत्नी मुजम्मिल घायल हो गए.
इसे भी पढ़े-हमीरपुर में करीबी रिश्तेदारों ने किया था बच्चे का अपहरण, मांगी थी 50 लाख रुपये की फिरौती
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप