सहारनपुर: जनपद में रविवार को सीबीआई बनकर पेंट व्यापारी के घर में हुई लूटकांड में सहारनपुर पुलिस के हाथ 24 घंटे बाद भी खाली हैं. हालांकि मामले के खुलासे के लिए अब पुलिस अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए दावा किया है कि जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
दरअसल रविवार (3 अप्रैल) को बदमाश सीबीआई अफसर बनकर पेंट व्यापारी के घर में घुसे और पिस्तौल के बल पर व्यापारी समेत सभी परिजनों को बंधक बना लिया. इतना ही नहीं उनके मोबाइल कब्जे में लेकर सभी को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने पूरे घर को खंगाला और लाखों रुपये की नगदी, जेवरात और अन्य सामान लूट लिए. साथ ही, जाते-जाते लुटेरे घर में लगे CCTV कैमरे और DVR को भी तोड़ गए.
यह भी पढ़ें- सहारनपुर: फर्जी CBI अधिकारियों ने व्यापारी को बंधक बनाकर की लूट, जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई. इस संबंध में एसपी सिटी राजेश कुमार का कहना है कि लुटेरों की पहचान कर ली गई है. लुटेरों की फोटो सभी थानों को भेजकर गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही सभी लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जबकि व्यापारी के मुताबिक लुटेरे घर में ऐसे घूम रहे थे, जैसे उनको सब जानकारी हो.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप