ETV Bharat / state

ये कैसी व्यवस्था... आठ साल पहले हुआ था निर्माण, अब तक है इनका इंतजार - गंगोह ब्लॉक में ग्रामीण परेशान

यूपी के सहारनपुर में स्वास्थ्य उपकेंद्र पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से स्वास्थ्य उपकेंद्र पर डॉक्टर की नियुक्ति करने की गुहार लगाई है. ग्रामीणों को कहना है कि स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण आठ वर्ष पहले हो गया था, लेकिन अभी तक यहां किसी डॉक्टर को नियुक्त नहीं किया गया है.

स्वास्थय उपकेंद्र में अवैध कब्जा.
स्वास्थय उपकेंद्र में अवैध कब्जा.
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 7:24 PM IST

सहारनपुर: जनपद में लाखों रुपये की लागत से बना स्वास्थ्य उपकेंद्र ग्रामीणों की सेहत को कोई फायदा नहीं पहुंचा पा रहा है. ग्रामीण इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं. उपकेंद्र को बने हुए आठ वर्ष हो गए हैं, लेकिन अभी तक ग्रामीणों को इसका सही तरीके से लाभ नहीं मिल सका है. स्वास्थ्य उपकेंद्र पर लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है. शिकायतों के बावजूद हालात बद्तर बने हुए हैं.

आठ वर्ष पहले हुए था निर्माण
गंगोह ब्लॉक के गांव खैरसाल में लगभग आठ वर्ष पहले स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण हुआ. इसके बनने के बाद स्थानिय लोगों को लगने लगा कि अब उन्हें इलाज के लिए शहर नहीं भागना पड़ेगा. लेकिन, हालात जस के तस बने हुए हैं. ग्रामीणों को अभी तक इसका कोई लाभ नहीं मिल सका है. बीमार होने पर ग्रामीणों को आज भी इलाज के लिए नजदीक के कस्बे में जाना पड़ता है.

इलाज के लिए जाना पड़ता है शहर
ग्रामीण मास्टर सेठपाल का कहना है कि आठ वर्ष पहले सरकार ने उनके गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाया था. तब उन्हें उम्मीद जागी थी कि अब इलाज के लिए ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि गांव में कई वर्ष पहले स्वास्थ्य उपकेंद्र बनकर तैयार तो हो गया, लेकिन आज तक इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाया है.

स्वास्थ्य उपकेंद्र को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग
मास्टर सेठपाल का कहना है कि उन्होंने ग्रामीणों के साथ इस स्वास्थ्य केंद्र को शुरू कराने के लिए कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन किसी ने भी उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया. अधिकारियों की निष्क्रियता की वजह से गांव के कुछ लोगों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र में अवैध कब्जा कर लिया है. उनके पशु स्वास्थ्य उपकेंद्र में बंधे हुए हैं. पशुओं का चारा और अनाज वहां पड़ा रहता है. स्वास्थ्य उपकेंद्र में बने कमरों में लोग अवैध कब्जा कर रह रहे हैं.

डॉक्टरों की नियुक्ति की लगाई गुहार
ग्रामीणों कि मांग है कि प्रशासन इस ओर ध्यान दे. वह स्वास्थ्य उपकेंद्र को कब्जे से मुक्त कराकर डॉक्टरों की नियुक्ति करे, जिससे ग्रामीणों को इसका लाभ मिले. इस स्वास्थ्य उपकेंद्र के चलने से आसपास के कई गांव लाभान्वित होंगे.

स्वास्थ्य उपकेंद्र में अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, जिससे वहां पर सभी व्यवस्थाएं सेवाएं सुचारु रूप से चलने लगेंगी. जल्द ही केंद्र पर चिकित्सकों की भी तैनाती की जाएगी.

डॉ. बीएस सोढ़ी, मुख्य चिकित्साधिकारी

सहारनपुर: जनपद में लाखों रुपये की लागत से बना स्वास्थ्य उपकेंद्र ग्रामीणों की सेहत को कोई फायदा नहीं पहुंचा पा रहा है. ग्रामीण इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं. उपकेंद्र को बने हुए आठ वर्ष हो गए हैं, लेकिन अभी तक ग्रामीणों को इसका सही तरीके से लाभ नहीं मिल सका है. स्वास्थ्य उपकेंद्र पर लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है. शिकायतों के बावजूद हालात बद्तर बने हुए हैं.

आठ वर्ष पहले हुए था निर्माण
गंगोह ब्लॉक के गांव खैरसाल में लगभग आठ वर्ष पहले स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण हुआ. इसके बनने के बाद स्थानिय लोगों को लगने लगा कि अब उन्हें इलाज के लिए शहर नहीं भागना पड़ेगा. लेकिन, हालात जस के तस बने हुए हैं. ग्रामीणों को अभी तक इसका कोई लाभ नहीं मिल सका है. बीमार होने पर ग्रामीणों को आज भी इलाज के लिए नजदीक के कस्बे में जाना पड़ता है.

इलाज के लिए जाना पड़ता है शहर
ग्रामीण मास्टर सेठपाल का कहना है कि आठ वर्ष पहले सरकार ने उनके गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाया था. तब उन्हें उम्मीद जागी थी कि अब इलाज के लिए ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि गांव में कई वर्ष पहले स्वास्थ्य उपकेंद्र बनकर तैयार तो हो गया, लेकिन आज तक इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाया है.

स्वास्थ्य उपकेंद्र को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग
मास्टर सेठपाल का कहना है कि उन्होंने ग्रामीणों के साथ इस स्वास्थ्य केंद्र को शुरू कराने के लिए कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन किसी ने भी उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया. अधिकारियों की निष्क्रियता की वजह से गांव के कुछ लोगों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र में अवैध कब्जा कर लिया है. उनके पशु स्वास्थ्य उपकेंद्र में बंधे हुए हैं. पशुओं का चारा और अनाज वहां पड़ा रहता है. स्वास्थ्य उपकेंद्र में बने कमरों में लोग अवैध कब्जा कर रह रहे हैं.

डॉक्टरों की नियुक्ति की लगाई गुहार
ग्रामीणों कि मांग है कि प्रशासन इस ओर ध्यान दे. वह स्वास्थ्य उपकेंद्र को कब्जे से मुक्त कराकर डॉक्टरों की नियुक्ति करे, जिससे ग्रामीणों को इसका लाभ मिले. इस स्वास्थ्य उपकेंद्र के चलने से आसपास के कई गांव लाभान्वित होंगे.

स्वास्थ्य उपकेंद्र में अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, जिससे वहां पर सभी व्यवस्थाएं सेवाएं सुचारु रूप से चलने लगेंगी. जल्द ही केंद्र पर चिकित्सकों की भी तैनाती की जाएगी.

डॉ. बीएस सोढ़ी, मुख्य चिकित्साधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.