सहारनपुर: जिले के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित द्वारका इलाके में रविवार एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से भयंकर आग लग गई. घटना में चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग
जिले के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार को मजदूर काम कर रहे थे. पटाखे बनाते वक्त अचानक लगी आग से जोरदार विस्फोट हो गया. वहीं देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री में भीषण आग फैल गई, जिसमें चार लोग झुलस गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर पुलिस तैयार कर रही 15 हजार अपराधियों का 15 साल पुराना डाटा
पटाखा फैक्ट्री में शॉर्ट शर्किट की वजह से आग लगी है. आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है. दमकल की गाड़ियों ने आग को किसी तरह बुझाया है. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी