शाहजहांपुर: पुलिस ने जिले में चल रही एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाले एक टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से कई बने और अधबने असलहों समेत शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने शातिर बदमाश को जेल भेज दिया है.
- अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश
- एक टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
- भारी मात्रा में अवैध हथियार और असलहा बनाने का उपकरण बरामद
पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशन में क्रियाशील एवं चिन्हित किए गए टॉप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में रोजा कोतवाली की पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई. रविवार को रोजा पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. रोजा कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर रोजा क्षेत्र के अहमदनगर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और अभियुक्त रघुवीर को अहमदनगर गांव के रामसनेही पाल के गन्ने के खेत में लगे पाकड़ के पेड़ के पास से अवैध शस्त्र बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया. इस सम्बन्ध में पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ रोजा कोतवाली में मु0अ0स0- 530/2020 में धारा 5/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.