सहारनपुर: जिले के स्टेट हाईवे पर सोमवार को भीषण एक्सीडेंट हो गया. मेरठ से देहरादून जा रही तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई. कार में सवार पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस ने मृतक पति पत्नी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, मेरठ के सरधना के सुफियान इलाके के रहने वाले 48 वर्षीय अकबर अपने परिवार के साथ कार से देहरादून जा रहे थे. कार में अकबर की 43 वर्षीय पत्नी हसरत, बेटा लविश, आरिफ और बेटी नूरा भी साथ थी. ये लोग सिड़की पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि हाईवे कट से मुड़ रहे एक ट्रक में कार टकरा गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार काफी तेज थी जिसकी वजह से ट्रक से टक्कर होने के बाद कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. टक्कर से हुए तेज धमाके की आवाज सुनकर राहगीरों में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
मौके पर मौजूद राहगीरों ने भागकर बच्चों को कार से बाहर निकाला लेकिन अगली सीटों पर बैठे दोनों पति-पत्नी के शव कार में फंस गए. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की खिड़कियों को काट कर दोनों शवों को बाहर निकाला. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ेंः औरैया में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक