सहारनपुर: अवैध खनन मामले को लेकर उत्तर प्रदेश शासन अलर्ट हो गया है. रविवार को हरियाणा पुलिस द्वारा पीएसी के जवानों के साथ हुई बदसलूकी और नोकझोंक के बाद यूपी-हरियाणा के बीच यमुना नदी पर हेलीकॉप्टर से निगरानी रखी जा रही है. हेलीकॉप्टर की निगरानी से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. हेलीकॉप्टर को चक्कर लगाता देख खनन माफिया अपने डंपर और जेसीबी मशीनों को लेकर भाग निकल जाते हैं.
सहारनपुर में हरियाणा के खनन माफिया उत्तर प्रदेश की सीमाओं को लांघकर अवैध खनन के काले कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पीएसी बल तैनात किए जाने के बाद हरियाणा के खनन माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. आलम यह है हरियाणा पुलिस भी खनन माफियाओं के साथ मिलकर अवैध खनन रोकने के लिए तैनात पीएसी बल के साथ भिड़ने को तैयार है. इसकी बानगी रविवार को देखने को मिली, लेकिन अब अवैध खनन को लेकर सहारनपुर के मंडल आयुक्त और डीआईजी के रचनात्मक प्रयासों ने खनन माफियाओं में खलबली मचाई हुई है. हरियाणा पुलिस और पीएसी के टकराव के बाद यमुना नदी में हो रहे अवैध खनन पर हेलीकॉप्टर से चौकसी रखी जा रही है.
हेलीकॉप्टर ने लगाए कई चक्कर
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक हरियाणा के कनालसी से बेलगढ़ तक हेलीकॉप्टर से कई चक्कर लगाए. इस दौरान हेलीकॉप्टर काफी नीचे होने के कारण वहां अवैध खनन करने वालों में खलबली मच गई. आनन-फानन में खनन माफिया अपने वाहन और डंपर आदि लेकर इधर-उधर भागते हुए नज़र आए. डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि अवैध खनन में सहारनपुर पुलिस के संलिप्त होने पर ठोस कार्रवाई को जाएगी. पीएसी के जवानों के साथ हुई बदसलूकी को लेकर आलाधिकारी पड़ोसी राज्य हरियाणा के पुलिस अधिकारियों से संपर्क में हैं. सीमा पार करते हुए अवैध खनन पर प्रतिबंध लगाने की मुहिम छेड़ी हुए है.
माइनिंग कंपनी ने नुकसान की शिकायत की थी
सहारनपुर की खनन से जुड़ी कम्पनी स्टार माइंस के पार्टनर संजय कर्णवाल द्वारा सहारनपुर के आयुक्त संजय कुमार से बेलगढ़ की मुबारकपुर माइंस कम्पनी द्वारा सीमा का उल्लंघन करते हुए बरथा कोरसी (बेहट) में अवैध खनन करने व हरियाणा की अपनी फर्म के प्रपत्रों से उत्तर प्रदेश के खनन को उत्तर प्रदेश में ही बेचने की शिकायत की थी. इसमें प्रदेश के राजस्व सहित अपने व्यक्तिगत नुकसान का उल्लेख किया था. इसके बाद से ही आयुक्त भी दोनों राज्यों की सीमाओं में केवल वैध खनन ही होने देने की कोशिशों में लगे हुए हैं.
इनकी जानकारी हरियाणा में खननकर्ताओं को भी है और वे ये भी समझ रहे हैं कि जो इस तरह की कार्यवाही के दौरान चपेट में आ जायेगा, उसके विरुद्ध सख्त से सख्त दंडात्मक कार्रवाई अवश्य की जाएगी. ऐसे में सिर्फ एक हेलीकॉप्टर के दो चक्करों ने अवैध खनन माफियाओं के होश उड़ाए हुए हैं और हरियाणा में दिन भर सहारनपुर के उच्च प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की प्रशंसा हो रही है. हालांकि इस संबंध में किसी भी स्तर पर उक्त हेलीकॉप्टर में कौन सवार था इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है.