ETV Bharat / state

सहारनपुर में हाजी इकबाल का गुर्गा गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद - हाजी इकबाल के गुर्गे

सहारनपुर पुलिस ने युवक पर कातिलाना हमला करने वाले हाजी इकबाल के गुर्गे को गिरफ्तार किया है (Haji Iqbal shooter arrested in Saharanpur). पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध हथियार और एक बाइक बरामद की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 4:58 PM IST

बेहट (सहारनपुर) : कोतवाली मिर्ज़ापुर पुलिस ने बादशाहीबाग से युवक की हत्या के प्रयास करने के आरोपी को शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया. आरोपी खनन माफिया का करीबी बताया जाता है. थाना प्रभारी मिर्ज़ापुर पीयूष दीक्षित के अनुसार आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि उसने हाजी इकबाल के इशारे पर युवक की जान लेने की कोशिश की थी (Haji Iqbal shooter arrested in Saharanpur).
थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे अमित जैन बादशाहीबाग से वापस सहारनपुर लौट रहे थे. तभी कासमपुर रोड पर हाजी इकबाल के गुर्गे महबूब ने अमित जैन पर तमंचे से फायर किया था. तमंचे से निकली गोली कार का शीशा चीरती हुई अमित जैन के हाथ को छूकर निकल गयी थी. इस मामले में आरोपी महबूब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. वारदात के 12 घंटे के भीतर मिर्ज़ापुर पुलिस ने आरोपी महबूब को बादशाहीबाग से धर दबोचा.आरोपी के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार व बाइक भी बरामद की है.
आरोपी महबूब ने कबूल किया है कि उसने खनन कारोबारी हाजी इकबाल और उसके बेटों के कहने पर अमित जैन पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई थी. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद शनिवार को जेल भेज दिया है. बता दें कि खनन माफिया हाजी इकबाल कई मामलों में फरार चल रहा है. पुलिस उसके चारों बेटों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है.

बेहट (सहारनपुर) : कोतवाली मिर्ज़ापुर पुलिस ने बादशाहीबाग से युवक की हत्या के प्रयास करने के आरोपी को शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया. आरोपी खनन माफिया का करीबी बताया जाता है. थाना प्रभारी मिर्ज़ापुर पीयूष दीक्षित के अनुसार आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि उसने हाजी इकबाल के इशारे पर युवक की जान लेने की कोशिश की थी (Haji Iqbal shooter arrested in Saharanpur).
थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे अमित जैन बादशाहीबाग से वापस सहारनपुर लौट रहे थे. तभी कासमपुर रोड पर हाजी इकबाल के गुर्गे महबूब ने अमित जैन पर तमंचे से फायर किया था. तमंचे से निकली गोली कार का शीशा चीरती हुई अमित जैन के हाथ को छूकर निकल गयी थी. इस मामले में आरोपी महबूब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. वारदात के 12 घंटे के भीतर मिर्ज़ापुर पुलिस ने आरोपी महबूब को बादशाहीबाग से धर दबोचा.आरोपी के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार व बाइक भी बरामद की है.
आरोपी महबूब ने कबूल किया है कि उसने खनन कारोबारी हाजी इकबाल और उसके बेटों के कहने पर अमित जैन पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई थी. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद शनिवार को जेल भेज दिया है. बता दें कि खनन माफिया हाजी इकबाल कई मामलों में फरार चल रहा है. पुलिस उसके चारों बेटों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है.

पढ़ें : सहारनपुर स्मार्ट सिटी में नगर निगम का कारनामा, पुरानी सड़कों पर लगाए नए शिलापट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.