सहारनपुर: यूपी में पिछले 72 घंटे से लगातार बारिश आमजन के लिए आफत बनने लगी है. शनिवार को बारिश की वजह से जहां कई स्थानों पर जलभराव हो गया. वहीं, नगर कोतवाली इलाके में एक मकान की छत गिर जाने से मां-बेटी मलबे में दब गई. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई. 16 वर्षीय बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जबकि घायल मां को हायर सेंटर रेफर किया गया है. बारिश के कारण परिजनों ने घायल महिला को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. मकान बहुत पुराना हो चुका था और लगातार बारिश होने से शनिवार को भर भरा कर गिर गया. मकान गिरने से आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई.
शनिवार को थाना नगर कोतवाली इलाके के शहीदगंज में लगातार हो रही बारिश के कारण एक पुराना मकान भरभरा कर गिर गया. जिसमें मां और बेटी दब कर गंभीर रूप से घायल हो गई. तेज धमाके के साथ मकान गिरने की आवाज सुन कर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े. आनन-फानन में मौके पर पंहुचे स्थानीय लोगों ने मलबे में दबी मां-बेटी को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान 16 वर्षीय वैष्णवी की मौत हो गई और मां राधिका को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. लेकिन तेज बारिश के कारण परिजनों ने राधिका को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
यह भी पढे़ं:प्रयागराज में मकान का छज्जा गिरने से 5 की मौत, 9 घायल
हादसे और बेटी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुरानी बिल्डिंग गिरते सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया. प्रशासन ने मलबा हटवाना शुरू कर दिया है. इस दौरान गनीमत ये रही की आस-पास के किसी अन्य मकान को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
यह भी पढे़ं:मौत की यह तस्वीर देखकर हैरत में पड़ जाएंगे आप, देखें वायरल वीडियो